*इरम कॉलेज का 32 वां सालाना कार्यक्रम।*
*भोलानाथ कुंआ स्थित इरम कॉन्वेंट कॉलेज का हुआ शानदार सालाना कार्यक्रम, नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति।*
6 फरवरी 24 को भोलानाथ कुंआ स्थित इरम कॉन्वेंट कॉलेज का 32 वां सालाना कार्यक्रम में हर क्लास के बच्चों ने बेहतरीन परफोमेंस देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, और सबका मन मोह लिया,साथ ही अपने अभिनय से व कार्यक्रम की सधी हुई थीम से समाज को एक ऐसा मैसेज दिया, जिससे बड़ों को भी बहुत कुछ सीखने को मिला, *बच्चों के शानदार अभिनय व प्रदर्शन से कई बार ऐसा वक्त भी आया जब देखने वाले भावुक हो गए।कार्यक्रम का आगाज तिलावत-ए-कुरान से हुआ उसके बाद बच्चों ने इरम तराना पेश किया, ख्वाजा बज़मी यूनुस ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया,*
भोलानाथ कुंआ स्थित इरम कॉन्वेंट कॉलेज की प्रधानाचार्य *रुचि निगम के दिशा निर्देश में तथा कॉलेज की सभी टीचर्स जैसे नूरजहां, गज़ाला, प्रिया श्रीवास्तव, अर्चना, सामिया अदीबा, श्रुति, सबा, यासमीन, इरम, सामरा, तथा जोहा के कुशल नेतृत्व में तथा अन्य स्टॉफ के सहयोग से स्कूल में सबक हासिल करने वाले बच्चों ने देश के कई प्रदेशों के लोक नृत्य तथा समाजिक मुद्दों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए समाज को सबक देते हुए इन लम्हों को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।*
बच्चों ने जहां भरत नाट्यम, व देशभक्ति, के नृत्य पेश किए तो वहीं बच्चों ने सूफियाना कव्वाली भी पेश की।
साथ ही इन नन्हें मुन्ने फरिश्ते जैसे बच्चों ने देश में अमन चैन और सुकून तथा खुशहाली की सामूहिक दुआ भी मांगी।
*अपने वक्तत्व में इरम समूह के चेयरमैन/मैनेजर ख़्वाजा बज्मी युनुस ने कहा, हमारे वालिद साहब स्वo ख़्वाजा युनुस साहब ने इस ख़्वाब के साथ इरम समूह की नीव रखी थी के समाज में फैली बुराईयों और कुरीतियों को खत्म करते हुए एकता का संदेश दिया जाय और देश के नौनिहालो को पढ़ा लिखा कर हर धर्म की इज्ज़त करते हुए देश को मजबूत किया जाय, तथा देश की उन्नति में भागीदारी की जाए।* साथ ही ये भी कहा कि उनकी दी हुई सीख को आगे बढ़ाते हुए हम और मेरे भाई ख़्वाजा फैज़ी यूनुस, तथा सैफी यूनुस, प्रदेश भर में अपने 35 स्कूल व कॉलेज के माध्यम से और इरम समूह के अपने समस्त पदाधिकारी व परिवार के सहयोग से हर स्तर पर अच्छी शिक्षा व संस्कार देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।