गरीब महिला ने की मुख्यमंत्री से गुहार
उत्तर प्रदेश लखनऊ की तहसील मोहनलालगंज गांव परसपुर टाटा में एक महिला पूरे परिवार के साथ छप्पर,डाल,कर,रह,रही।
हैउसका,कोई,सहारा,नहीं है,गरीब,महिला,का नाम,माधुरी,पति,का
नाम,संतलाल,जो,की,गांव,परसपुर,ठट्ठा,में,रह,रहा,है,गरीब,महिला, 10 या 12 साल से कच्चा मकान में रहती थी कच्चा मकान गिर जाने पर चप्पल डालकर पूरे परिवार पास रह रही है ।
गांव के प्रधान से कई बार आवास के लिए गुहार लगाया मगर प्रधान आज तक दिलासा देते रहे महिला कई बार गांव के प्रधान विभाग ग्राम सचिव से कई बार आवास के लिए गुहार लगाया।
महिला1076पर,करके आवास,के,लिए, कंप्लेंट मुख्यमंत्री के,पास लिखवाया ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा जांच होने पर भी महिला को आवाज नहीं दिया गया महिला सहयोग के लिए दर,दर,भटक,रही,है ।
महिला के पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है चप्पल डालकर पूरे परिवार पर किसी तरह से पालन पोषण कर रही है महिला के पास आवाज बनाने के लिए कोई सहारा नहीं है गांव के प्रधान को कहना है।
कि हमको वोट नहीं दिया है इसलिए पाक प्रधान ध्यान नहीं दे रहे हैं नहीं उनकी आवाज को सुन रहे हैं गरीब महिला की आवाज में मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की कृपा करें।
