*थाना गैण्ड़ास बुजुर्ग पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र से एक अदद नाजायज चाकू के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योतिश्री* के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री दुर्विजय थाना गैंड़ास बुजुर्ग के नेतृत्व में:-
आज दिनांक 26.02.2024 को थाना गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस मय टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान बाबा का मजार पोखरा के पास वहद ग्राम पिड़िया खुर्द से अभियुक्त विजय उर्फ विज्जन पुत्र काशीराम नि0ग्राम टेगनहवा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर हालपता पिड़िया खुर्द थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त विजय उर्फ विज्जन उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*अभियुक्त का विवरणः-*
1. विजय उर्फ विज्जन पुत्र काशीराम नि0ग्राम टेगनहवा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर हालपता पिड़िया खुर्द थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
*बरामदगीः-*
1. एक अदद नाजायज चाकू ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. का0 मो0फहीम
2. का0 श्रीकान्त वर्मा
*पुलिस मीडिया सेल*
*बलरामपुर*