*बनारस का एक पत्रकार और न्याय के लिए आत्मदाह करने को हुआ मजबूर ।*
अभी मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि कुछ दिन पहले एक पत्रकार भाई ने अपना आत्मदाह कर लिया था, पुलिस के झूठी कार्रवाई की वजह से लगता है वाराणसी पुलिस एक बार फिर से एक और पत्रकार की जान लेना चाहती है।
दरअसल वाराणसी के सारे पत्रकारों से निवेदन है कि अगर आप पत्रकार है तो पियरी चौकी इंचार्ज से थोड़ा बच के रहिए और उनके खिलाफ खबर ना चलाइए वरना वह आपको किसी भी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज सकते हैं।
आप सोच रहे होंगे कि हम बात ऐसा क्यों कर रहे हैं दरअसल एक मामला यह है कि एक पत्रकार भाई से आपसी दुश्मनी निकालने के चक्कर में पियरी चौकी इंचार्ज अमित शुक्ला ने कई महीनो के मेहनत के बाद कल उनके खिलाफ एक मुकदमा लिख दिया ।
वह भी फर्जी मौके से ना कोई साक्ष मिला है ना कोई सबूत मिला है वर्दी की गर्मी इतनी कि मुकदमा लिख दिया दरअसल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पत्रकार भाई से थोड़ी नोक झोक उनसे हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं तुमको झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा आखिरकार चौकी इंचार्ज ने वह बीते कुछ दिनों के ही अंदर करके दिखा भी दिया।