अपराधों के रोंकथाम हेतु आमजन को किया गया जागरुक
बलरामपुर।
थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली जरवा क्षेत्र के ग्राम बेतहनिया मश0 मोहकमपुर के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर बालश्रम/ भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी, बाल विवाह आदि अपराधों के रोंकथाम हेतु आमजन को किया गया जागरुक।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के निर्देशन में *अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री योगेश कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी (नगर)श्री बृजनंदन राय* के पर्यवेक्षण में थाना ए0एच0टी0यू0 प्रभारी श्री दुर्विजय ,मय टीम ,को जरवा प्रभारी निरीक्षक श्री गोविन्द कुमार व ग्राम प्रधान द्वारा *90दिवसीय अभियान मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत* जागरुकता अभियान थाना कोतवाली जरवा क्षेत्र ग्राम बेतहनिया मश0मोहकमपुर ब्लाक गैसडी के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर बालश्रम/ भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी,बाल विवाह आदि अपराधों के रोकथाम के प्रति जागरुक किया गया तथा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत मादक पदार्थों के सेवन व उनसे होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में भी जागरूक किया गया।
जागरुकता कार्यक्रम के दौरान वूमेन पावर लाइन 1090 , आपातकालीन पुलिस सेवा 112 , एंबुलेंस सेवा 102 /108 , महिला हेल्पलाइन 181, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930/155260 , मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 आदि विभिन्न हेल्फ लाइन नंबरो की जानकारी दी गई।
