निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉक्टर हनी मैन चेरिटेबल ट्रस्ट एवं साम्या इंटरनेशनल एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया
लखनऊ। जर्मन होम्योपैथिक क्लिनिक निकट पुलिस चौकी हुसैनाबाद बाद में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉक्टर हनी मैन चेरिटेबल ट्रस्ट एवं साम्या इंटरनेशनल एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
जिसमें होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, एलोपैथिक, ऑर्थोपेडिक, फिजियोथैरेपी, हार्ट , ई सी जी ,पैथोलॉजिकल, आंखों की जांच, दांतों की जांचें निशुल्क की गई। सभी डॉक्टर टीम के साथ मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर, टी एस मिश्रा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीमें में भी निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों की जांच के लिए उपस्थित रहीं।
निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ आईएएस क्षेत्रीय भविष्य निधि के आयुक्त नवीन कनौजिया तथा होम्योपैथी के चिकित्सक डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी ने किया।
शिविर में लगभग 2000 मरीजों की निशुल्क जांच कर दवाईयां दी गई। शिविर में एसबीएल, लौट्स, हैप्टिको, बर्नेट होम्योपैथिक, एमिल फार्मा ,न्यू लाइफ, रेडियन फार्मा, डो मार्प कंपनियों की दवाऐ मरीजों को निशुल्क वितरित की गई।
शिविर में विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर रूबी राज सिंहा, ऑल इंडिया न्यूजपेपर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह , अमन शांति समिति के इमरान कुरेशी , डाक्टर अंकिता सक्सेना, क्षेत्रीय सभासद सहित कई गणमान्य एवं पत्रिका पत्रकार मौजूद रहे।