बलरामपुर
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील उतरौला बलरामपुर में शिकायतकर्ताओं की सुनी गई शिकायतें
बलरामपुर।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार व मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील उतरौला बलरामपुर में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।
