अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री अरविंद मिश्र द्वारा त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्थापर चर्चा हुई
बलरामपुर।
अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री अरविंद मिश्र द्वारा त्यौहार श्री दुर्गा पूजा दशहरा एवं 12 वफात त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना महाराजगंज तराई परिसर में क्षेत्राधिकारी सदर श्री राधा रमण सिंह वा द्वारा सदर सर्किल के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षक के साथ गोष्टी किया गया इस दौरान सर्किल ललिया में मूर्ति पूजा स्थलों मूर्ति विसर्जन स्थानों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस ड्यूटी के संबंध में अधिकारी कर्मचारियों से शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगतआवश्यक दिशा निर्देश दिए गए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में ब्रीफ किया गया इस दौरान कार्यालय के विभिन्न रजिस्टर अपराध ग्राम अपराध यच यस निगरानी त्यौहार आंगतूक रजिस्टर आदि को चेक कर अद्यतन हेत, निर्देशित किया गया थानों के समस्त विवेचको के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया आवासीय परिसर आरक्षी बैरक तथा भोजनालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई तथा भोजन की गुणवत्ता के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।