बलरामपुर

कायस्थ समाज ने उत्थान के लिए राज्यमंत्री को दिया ज्ञापन

बलरामपुर।

कायस्थ एकता सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन राज्यमंत्री पल्टूराम को दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया जिले में 50 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के छात्रों को 200 किलोमीटर की दूरी तय करके विश्व विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ता है, जो गरीब और मध्यमवर्ग दोनों के लिए आसान नहीं है। इस कारण से शिक्षा से सैकड़ों छात्र वंचित रह जाते हैं। समस्या को देखते हुए संगठन ने मंत्री को विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर जनपद में कराए जाने एवं फुलवरिया बाईपास पर बन रहे ओवर ब्रिज का नाम लाल बहादुर शास्त्री एवं नगर तुलसीपुर में हरैया तिराहे का नाम नेता सुभाष चंद्र बोस कराए जाने के लिए ज्ञापन दिया है।

विश्वविद्यालय की स्थापना जनपद में होने से शिक्षा क्षेत्र में जहां विकास होने की संभावना है, उसके साथ ही नए-नए रोजगार का सृजन होने से भी जनपद वासियों को काफी राहत मिलेगी। ज्ञापन देते समय राज्यमंत्री ने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वह पूरा प्रयास करेंगे की विश्वविद्यालय की स्थापना एवं दोनों नामकरण किया जाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय कमेटी के महासचिव कांति प्रसाद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, डा. राकेश चंद्र श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव, सचिव प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार, राजीव कुमार, आनंद मोहन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

 

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button