जनप्रतिनिधि हो ईमानदार और सभी के सुख-दुख में भागीदार
बलरामपुर।
विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। नेता व कार्यकर्ता जहां चुनाव की तैयारी में जुटे हैं, वहीं मतदाता चुनाव की चर्चा में व्यस्त दिख रहे हैं। जगह-जगह विधानसभा को लेकर चुनावी चर्चा की जा रही है। पार्टी की नीतियों से लेकर जनप्रतिनिधि की खूबियों को लेकर लोग खुलेमन से बात करने लगे हैं। शैक्षिक रूप से पिछड़े इस क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य एवं शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जो मूलभूत सुविधाओं की बेहतरी व क्षेत्र का विकास कराने में सक्षम हो उसे जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए। लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि को ईमानदार और सभी के सुख-दुख में भागीदार होना चाहिए।
रेहरा बाजार के एक चाय की दुकान में शनिवार को चुनावी चर्चा करते हुए राम कुंवर वर्मा ने कहा कि इलाका हर क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है। क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने और किसानों की समस्याओं का निराकरण कराने वाले व्यक्ति को नेता चुनना चाहिए। राम कुंवर की बात को बीच में काटते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह बदहाल है। मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है। इस क्षेत्र में जो बेहतर काम करेगा उसे हम लोग अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे। गामा ने कहा कि क्षेत्र में उच्च एंव तकनीकी शिक्षा का अभाव है।
क्षेत्र में सरकारी शिक्षण संस्थान की व्यवस्था होनी चाहिए। विजय कुमार ने कहा कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो ईमानदार होने के साथ-साथ लोगों के सुख-दुख में भागीदार बने। हरि शंकर वर्मा ने कहा कि राजनीति सेवा भाव के लिए होनी चाहिए। इस बार चुनाव में खुद के विकास को महत्व देने वाले नेताओं कूा विरोध किया जाएगा। शक्ति कपूर व अन्नू ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान को महत्वपूर्ण बताया। इन लोगों ने कहा कि मतदान के जरिए ही हम लोग लोकप्रिय सरकार का गठन कर सकते हैं।
