बलरामपुर

पुलिस लाइन परेड की झांकी होगी आकर्षण का केंद्र

बलरामपुर।

गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को पुलिस लाइन परेड की रंगारंग झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र होगी। हर्षोल्लास व शान से तिरंगा फहराने की तैयारी है। लोगों को जिले के विकास कार्यों की मनोरम झांकी दिखाई जाएगी। प्रभात फेरी के साथ जूनियर व सीनियर वर्ग के बच्चे साइकिल रेस में शामिल होंगे। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन सम्मानित किये जाएंगे। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाने की तैयारी है।

गणतंत्र दिवस पर जिले के सभी सरकारी भवनों पर शान से ध्वज फहराकर राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाएगा। डीएम श्रुति सुबह 8.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण करेंगी। प्रात: सात बजे जिला क्रीड़ाधिकारी के निर्देशन में स्टेडियम से पीपल चौराहा होते हुए सेखुइया चौराहे तक जूनियर व सीनियर वर्ग के बच्चों की साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित होगी। एसडीएम, सीओ व एआरटीओ को सड़क पर रूट डाइवर्जन की व्यवस्था करानी होगी। प्रात: 9 बजे पुलिस लाइन में एसपी हेमंत कुटियाल की तरफ से परेड कराई जाएगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएम श्रुति होंगी। पुलिस के जवान मुख्य अतिथि को परेड की सलामी देंगे। सैन्य बल कर्मियों की विधवाओं/अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा। प्रात: 10 बजे सभी शिक्षण संस्थानों में प्राचार्य, प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन कराएंगे। 11 बजे जिला मेमोरियल व महिला अस्पताल में मरीजों को फल बांटे जाएंगे।

जिले के चारों नगर निकायों के ईओ मलिन बस्तियों में साफ-सफाई, चूना छिड़काव व फागिंग कराएंगे। ग्राम स्तर पर साफ-सफाई व चूना छिड़काव डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह सुनिश्चित कराएंगे। सीडीओ रिया केजरीवाल विकास भवन परिसर से विकास कार्यक्रमों की झांकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। सीएमओ डॉ. सुशील कुमार कुष्ठ रोगियों को फल बांटेंगे। शाम 7 बजे एमएलके पीजी कालेज में कवि सम्मेलन होगा। समारोह में शामिल होने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाने और थर्मल स्क्रीनिंग कराने की सलाह दी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के साथ खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों को कार्यक्रम में प्रतिभाग न करने का सुझाव दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button