बलरामपुर

बैठक कर रणनीति बनाते उचित दर विक्रेता

बलरामपुर।

छह माह का बकाया लाभांश व भाड़ा नहीं मिला तो कोटेदार अगले महीने का राशन उठान नहीं करेंगे। लाभांश व भाड़ा न मिलने के कारण कोटेदारों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। कई बार मांग के बावजूद सक्षम अधिकारी कोटेदारों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ये बातें बुधवार शाम नगर के झारखंडी मंदिर परिसर में उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक ने कहीं।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि विभागीय लापरवाही के चलते उचित दर विक्रेताओं को अक्तूबर 2021 से मार्च 2022 तक का लाभांश बकाया है। भुगतान न होने के कारण कोटेदारों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। धनाभाव के चलते वह लोग अपने बच्चों का दाखिला तक स्कूलों में नहीं करा पा रहे हैं। कार्यकारी अध्यक्ष रामदास ने कहा कि उचित दर विक्रेताओं का आंगनबाड़ी व मिड-डे मील के राशन उठान का भाड़ा भी बकाया है। इसके भुगतान में भी विभाग कोताही बरत रहा है। जिला उपाध्यक्ष ऊषा मिश्रा ने कहा कि विभाग का यही रवैया रहा तो उचित दर विक्रेता अगले माह का राशन न तो उठान करेंगे और न ही वितरण। बैठक में लक्ष्मी नरायन, हनुमान प्रसाद, महताब, हसीब रहमान व खालिद आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button