हत्या का केस दर्ज
बलरामपुर।
देहात कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज बाजार में शुक्रवार रात युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। ये कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई से मौत की पुष्टि के बाद की गई है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
विदित हो कि नगर के पहलवारा निवासी बिजली मिस्त्री शिवम (23) को शुक्रवार रात हरिहरगंज बाजार में कुछ लोगों ने लेनदेन के विवाद में पीट-पीटकर मार डाला था। शिवम के पिता ने चार लोगों के खिलाफ कोतवाली देहात में तहरीर दी थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई से मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर वर्मा ने बताया कि मृतक के पिता शिवकुमार गुप्ता की तहरीर पर अनवर, रफीक, नफीस उर्फ काले तथा रामभवन उर्फ भवने यादव सभी निवासी हरिहरगंज बाजार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करके इनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
