अब ऑनलाइन लगेगी विधायकों की हाजिरी
विधानसभा की कार्यवाही पेपर लेस करने की कड़ी में 23 मई से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र की पूरी कार्यवाही अब ई-विधान प्रणाली के मुताबिक होगी। इस प्रणाली के लागू होने के बाद सत्र में हिस्सा लेने वाले विधायकों की हाजिरी जहां अब ऑनलाइन दर्ज होगी, वहीं किसी मुद्दे पर मतदान भी टैबलेट के जरिए ही होगा।
विधायकों के टैबलेट पर ही प्रतिदिन का कार्यसूची और बजट की कापी भी उपलब्ध होगी। नव निर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के दूसरे दिन के अंतिम सत्र में विधानमंडप में सभी विधायकों को ई-विधान प्रणाली के प्रशिक्षण के दौरान यह जानकारी दी गई।
एनआईसी के निदेशक राशिद हुसैन समेत अन्य विशेषज्ञों ने टैबलेट के जरिए सत्र के दौरान कार्यसूची देखने, प्रश्न पूछने और किसी मुद्दे पर मतदान करने समेत अन्य कार्यवाही में हिस्सा लेने के बारे में विधायकों को बताया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विधायकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए विधायकों को निरंतर ई-विधान प्रणाली के बारे में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है।
प्रतिदिन 60 विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधायकों ने प्रशिक्षण में जिस प्रकार रुचि दिखाई है, उससे उन्हें विश्वास है कि जल्द ही सभी विधायक नई व्यवस्था को सीख लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार जो नए विधायक चुनकर आए हैं, उन्हें भी टैबलेट दिए जाएंगे। इससे पहले भी विधायकों को टैबलेट दिए गए थे।