नए साल में जानकीपुरम द्वितीय वार्ड में विकास कार्यों की बहार, सड़क व पार्कों का पार्षद राजकुमारी मौर्या कर रहीं कायाकल्प
लखनऊ। नववर्ष के दूसरे दिन जानकीपुरम द्वितीय क्षेत्र में भाजपा पार्षद राजकुमारी मौर्या ने भारी जनसमूह की उपस्थिति में अटल बिहारी वाजपेई पार्क के सामने वर्षों से उपेक्षित पड़ी सड़क के नवीनीकरण हेतु पूजा पाठ करके शिलान्यास किया तथा सड़क निर्माण कार्य भी प्रारंभ करवा दिया। यह कार्य स्थानीय निवासियों के लिए नए साल में एक बड़ा तोहफा सिद्ध हुआ है।

इस सड़क के बनने से जहां एक ओर आवागमन की समस्याओं का समाधान होगा, वहीं आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई पार्क की सुंदरता में भी वृद्धि होगी, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर एवं सुव्यवस्थित वातावरण मिलेगा।
इसी क्रम में सेक्टर-एच स्थित बरगद वाले पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य तथा सेक्टर-जे स्थित पार्क में सबमर्सिबल पंप के शिलान्यास का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ, जिससे क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। राजकुमारी मौर्या, अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान भी पार्षद के रूप में जनसेवा कर चुकी हैं। इसी कारण अटल जी के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा है, इसी भावना के तहत वे प्रत्येक नववर्ष में “अटल स्मृति शिलान्यास सप्ताह” के रूप में मनाती हैं। इस पूरे सप्ताह के दौरान जानकीपुरम क्षेत्र को लगभग एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा दिया जाएगा
- कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने “राजकुमारी मौर्या जिंदाबाद” के नारे लगाकर उत्साह व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा पार्षद राजकुमारी मौर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी मजबूती से धरातल पर उतार रही है। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं महापौर सुषमा खर्कवाल की प्रशंसा भी की।
बताते चलें कि क्षेत्र में पार्षद राजकुमारी मौर्या की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमुख कारण उनका सरल व्यवहार, निरंतर विकास कार्य तथा आम जनता के सुख-दुख में उनकी निरंतर उपलब्धता है।




