लखनऊ
पावनी नर्सिंग होम पर इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ गोमती ने डॉक्टर्स डे मनाया
लखनऊ।
एक जुलाई २०२२ को “डाक्टर्स डे “के दिन इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ गोमती ने पावनी नर्सिंग होम, आशियाना , लखनऊ में गर्भवती व कमजोर महिलाओ को आयरन, कैल्शियम ,विटामिन डी टैबलेट्स, फल , एवं फ्रूटी वितरित किये।
डॉक्टर मृदुला श्रीवास्तव जी ने एनीमिया पर कुछ जरूरी टिप्स भी दिए। साथ में डॉक्टर मृदुला को सम्मानित किया गया। इन सब के अलावा दो डॉक्टर्स को सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम मे क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनीशा सक्सेना जी, रुचि सहगल जी, रीमा अरोड़ा जी, आशु कत्याल जी, एवं पूनम ठुकराल जी उपस्थित रही।