लखीमपुर खीरी
पन्नी के नीचे रहने को विवश है गरीब गूँगा फिरोज
लखीमपुर खीरी।
सुआबोझ गांव का रहने बाला फिरोज पुत्र इसरीमुल्ला जो जन्म से गूगा है और बोल नही सकता, अपने छोटे बच्चे के साथ टूटी फूटी झोपडी मे रहने के लिए विवश है।
सरकार से मिलने वाला आवास अभी तक उसे नही मिला।
पड़ोसियों ने बताया की दलाल उसका आवास लिस्ट से नाम कटवा देते हैं।
भाजपा नेता मोईन गाजी ने ग्राम पंचायत अधिकारी श्री हरि राना से वार्ता की। श्री राना ने कहा की जल्द ही गरीब को आवास योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगें।