लखीमपुर खीरी

मैलानी,बांकेगंज के बीच जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

लखीमपुर खीरी।

डीआरएम ने मैलानी स्टेशन का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश
मैलानी-नानपारा के बीच विस्टाडोम कोच भी जल्द चलेंगे
मैलानी (लखीमपुर खीरी)। एनई रेलवे लखनऊ मंडल की डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने मैलानी स्टेशन का निरीक्षण कर बताया कि मैलानी-शाहगढ़ रेलखंड का सीआरएस निरीक्षण 27 और 28 दिसंबर को होगा। मैलानी-बांकेगंज के बीच जल्द ही इलेक्ट्रिफिकेशन का काम शुरू कराया जाएगा। मैलानी-नानपारा के बीच विस्टाडोम कोच का संचालन भी जल्द होगा।
डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री तड़के स्पेशल गुड्स ट्रेन से मैलानी पहुंचीं। उन्होंने सुबह नौ बजे से यहां निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं के विकास के संबंध में बुकिंग कार्यालय, सरर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन, प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, दुर्घटना सहायता गाड़ी, डीजल इंस्टालेशन, कोचिंग डिपो, एकीकृत रनिंग रूम, आरपीएफ पोस्ट, रेलवे कॉलोनी आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद मैलानी-बांकेगंज के बीच मेजर ब्रिज नंबर 246, बांकेगंज-गोला केे बीच स्थित एलसी गेट संख्या 166 कर गेटमैन की कार्यशीलता और सजगता को परखा। इसके बाद उन्होंने गोला गोकर्णनाथ स्टेशन पर एसएस कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, स्टेशन, प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, गुड्स शेड, रेलवे कॉलोनी आदि का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गोला गोकर्णनाथ-फरधान स्टेशनों के बीच एलएचएस संख्या 229, फरधान स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मैलानी-शाहगढ़ रेलखंड का सीआरएस निरीक्षण 27 या 28 दिसंबर को होगा। बताया कि मैलानी-बांकेगंज के बीच विद्युतीकरण के काम में वन विभाग की ओर से एनओसी जल्द मिल जाएगी, जिससे इस खंड पर विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। बताया कि मैलानी-नानपारा के बीच विस्टाडोम कोच की तर्ज पर बनी एसी रेलबस का संचालन भी अतिशीघ्र ही शुरू हो जाएगा।
इस मौके पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय सुमित वत्स, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अजय प्रताप सहित अन्य मंडलीय और स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।
आरडीआई में आग रोकने के उपायों की दी जानकारी
मैलानी। डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान रेलवे डीजल इंस्टालेशन यूनिट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी से आरडीआई में आग रोकने के उपायों के बारे में जानकारी हासिल कर कहा कि आरडीआई में आग रोकने के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए ताकि किसी भी दुर्घटना के समय उनका प्रयोग कर किसी अनहोनी से बचा जा सके।
डीआरएम ने रेलवे गेट किनारे उगी झाड़ियों को देख जताई नाराजगी
बांकेगंज। एनई रेलवे लखनऊ मंडल की डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने विभागीय अमले के साथ बृहस्पतिवार दोपहर मैलानी से चलकर बांकेगंज रेलवे स्टेशन के समीप छोटी नहर पर बने रेलवे ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्रिज के दोनों और बनाई गई सुरक्षा बाउंड्री को देखा।

इसके बाद यहां से विंडो ट्रेलिंग करते हुए बांकेगंज रेलवे गेट पर पहुंचीं। जहां उन्होंने रेल गेट समेत राहगीरों के आवागमन के लिए किए गए सुरक्षा उपायों को बारीकी से देखा। डीआरएम ने रेल गेट के दोनों ओर उगी लंबी-लंबी झाड़ियों को देख नाराजगी जताई। इस पर उन्होंने एईएन मैलानी लाल बहादुर से गेट के दोनों और उगी झाड़ियों को साफ-सफाई कर हटाने के निर्देश दिए। साथ ही गेट के चारों तरफ फूल के पौधे रोपित करने को कहा। इसके बाद डीआरएम यहां से गोला रवाना हो गईं। संवाद
स्टेशन परिसर में गंदगी  देख भड़कीं डीआरएम
लखीमपुर खीरी। 22 दिसंबर को रेलवे जीएम गोरखपुर का लखीमपुर स्टेशन का निरीक्षण प्रस्तावित है। इसको लेकर मंडल रेल प्रबंधक ने बृहस्पतिवार को लखीमपुर, फरधान, गोला और मैलानी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियों को जीएम के आने से पहले दुरुस्त कराने के लिए मातहतों को निर्देश दिए।
डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री विभागीय लाव लश्कर के साथ मैलानी जंक्शन पहुंचीं। इसके बाद मैलानी बॉकेगंज के बीच ब्रिज, बांकेगंज गोला के बीच के गेट का जायजा लेकर गेटमैन की कार्यशीलता व सजगता परखी।
गोला, फरधान के स्टेशनों का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम शाम करीब चार बजे लखीमपुर पहुंचीं।  डीआरएम ने बुकिंग कार्यालय, प्लेटफार्म, रेलवे कॉलोनी आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए साफ कराने के निर्देश दिए। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंबर प्रताप सिंह, सुमित वत्स, अनूप कुमार सिंह, अजय प्रताप सिंह, रणविजय प्रताप, मानसी मित्तल, एसडी पाठक, डॉ. संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
अधिकारी दीवार पर लगवाते रहे टायल्स
डीआरएस के आने की सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। गंदगी और व्यवस्थाओं को देखकर मैडम की फटकार न सुननी पड़े। इसको लेकर स्थानीय रेलवे अधिकारी तैयारियां कराने में लगे रहे। निर्माण विभाग के अधिकारियों ने स्टेशन मास्टर रूम के पास न सिर्फ उखड़े टायल्स लगवाए, बल्कि सफाई विभाग के लोग फर्श से लेकर दीवारों पर पोंछा लगवाते रहे।
पेड़ के तने का नहीं निकल सका विकल्प
निकास गेट के सामने पेड़ का तना काफी दिनों से खड़ा है। स्टेशन से बाहर निकलने पर डीआरएम की नजर इस पर तने पर पड़ी। इस पर अधिकारियों ने इसे जल्द ही हटवाने के लिए कहा। कुछ लोगों ने रंग रोधन कराकर सेल्फी प्वाइंटर बनाने तो कुछ लोगों ने इसके चारो ओर बेंच डलवाने की राय दी। मगर, अंतत: डीआरएम ने इसे कटवाने के लिए कह दिया।
बांकेगंज तक रेल लाइन का विद्युतीकरण हो चुका है। वन विभाग से एनओसी न मिलने से मैलानी तक कार्य प्रभावित है। मैलानी तक विद्युतीकरण होने के बाद लंबी दूरी की ट्रेन चलाई जाएंगी। कुछ ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए हैं। नई ट्रेन चलाने का भी प्रपोजल तैयार है, बस मैलानी तक काम पूरा होने की देेरी है। निरीक्षण में कुछ खामियां मिली है, जिन्हें दुरूस्त कराने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट- अवधेश वर्मा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button