बलरामपुर

अस्पतालों में सैंपलिंग ने पकड़ी रफ्तार

बलरामपुर

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड सैंपलिंग तेज कर दी गई है। संभावित कोरोना लक्षण वाले सभी मरीजों की जांच कराने व कोविड बचाव के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश अधीक्षकों को जारी कर दिया गया है। सोमवार को जिले में 469 मरीजों की जांच की गई। अब तक यहां कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है।

कोरोना के तीन एक्टिव केस मिलने के बाद चिकित्सालय में सतर्कता बढ़ा दी गई। सीएमओ डॉ. सुशील कुमार ने सभी अधीक्षकों को आदेश जारी कर अस्पताल आने वाले कोरोना लक्षण वाले सभी मरीजों की जांच कराने का निर्देश दिया है। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों का अस्पताल में मास्क लगाने, ऑक्सीजन कंसेट्रेटर व्यवस्थित करने व कोविड में उपयोग होने वाली दवाओं का स्टॉक तैयार रखने का निर्देश भी दिया है।

जिला चिकित्सालय में कोविड जांच केंद्र पर सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक कोविड जांच होती है। इसके अलावा जिला मेमोरियल चिकित्सालय व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी के समय कोरोना टेस्ट हो रहा है।

बीएसएल-2 लैब में है जांच की सुविधा कोविड के आरटीपीसीआर टेस्ट की जांच की सुविधा संयुक्त जिला चिकित्सालय में बने बीएसएल-2 लैब में है। 31 जनवारी को यहां चोरी होने के कारण कुछ दिन जांच ठप हो गई थी। सामान मंगवाकर पुन: लैब का संचालन शुरू कर दिया गया है। सोमवार को जिले में 275 एंटीजन, 194 आरटीपीसीआर जांच की गई। अब तक जिले में कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button