बलरामपुर

थाना पचपेड़वा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 421/2023 धारा 306/211 आईपीसी का सफल अनावरण व प्रकाश में आयी वाँछित अभियुक्ता गिरफ्तार

बलरामपुर।

थाना पचपेड़वा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 421/2023 धारा 306/211 आईपीसी का सफल अनावरण व प्रकाश में आयी वाँछित अभियुक्ता गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री केशव कुमार जनपद बलरामपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राघवेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी पचपेडवा श्री अवधेश राज सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 421/2023 धारा 302 आईपीसी का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्ता श्रीमती अनीता चौहान पत्नी सर्वजीत उर्फ समरजीत चौहान निवासी ग्राम नेटड़वा भाथर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
विवेचनात्मक कार्यवाही व साक्ष्य संकलन के दौरान मृतका चन्दा उम्र 16 वर्ष की पीएमआर रिपोर्ट के अवलोकन व गवाहों व अभियुक्ता के बयान से यह तथ्य प्रकाश में आया कि वादिनी मुकदमा की पुत्री गुंजा व मृतका चन्दा से बीच सिलाई मशीन चलाने की बात को लेकर चन्दा से झगडा हो रहा था जिस पर अनीता चौहान पत्नी सर्वजीत उर्फ समरजीत चौहान द्वारा चन्दा को डाटा फटकारा था व दो तीन थप्पड मार दिया गया था। मारने के बाद अभियुक्ता अनीता चौहान पत्नी सर्वजीत उर्फ समरजीत चौहान खेत में काम करने चली गयी थी मेरी बेटी चन्दा अपने पिता को खाना देने तथा एक पीली साडी लेकर घर निकली थी पिता को खाना देकर वह अनवार के सगौन की बाग मे सागौन के पेड से साडी का फन्दा गले में लगा कर आत्म हत्या कर ली थी। जिसके मेरे द्वारा संबंध में थाना पचपेड़वा पर मु0अ0सं0 421/2023 धारा 302 आईपीसी बनाम प्रभु, सजय पुत्र गण राम मिलन व किरन पत्नी राम मिलन का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
वादिनी मुकदमा व विपक्षी के बीच पूर्व से जमीनी विवाद था जिसके कारण उनको फसाने की नियत से लिखित झूठी तहरीर देकर हत्या का मुकदमा लिखा दिया गया था जब कि मृतका द्वारा स्वय अपनी मां के प्रताडना से गले मे साडी का फन्दा लगा कर सागौन की बाग मे आत्महत्या कर लिया गया था। बादिनी मुकदमा द्वारा अपनी पुत्री को खोजते हुए सागौन की बाग मे गयी जहां पर बिना किसी बताये मृतका के शव को साडी के फन्दे सहित नीचे उतार दिया तथा साडी को ले जाकर वही पशुशाला के मडहे में रख दिया था।

दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त को धारा 302 आईपीसी से धारा 306/211 आईपीसी मे तरमीम कर वादिनी मुकदमा अनीता उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया जिसको आज दिनांक 22.12.2023 को नेटहवा से भाथर पुल जाने वाले खड़जा मार्ग पर भाथर पुल से पहले खडजे पर से गिरफ्तार किया गया, तथा उसकी निशांदेही पर साडी पशुशाला के पास से बरामद किया गया तथा अभियुक्ता को मा0 न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया।

नाम पता अभियुक्ता
अभियुक्ता श्रीमती अनीता चौहान पत्नी सर्वजीत उर्फ समरजीत चौहान निवासी ग्राम नेटड़वा भाथर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर ।

बरामदगी
एक अदद पीली रंग की छापदार साडी

पुलिस टीम का विवरण
1. प्र०नि० श्री अवधेश राज सिंह थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर ।
2. उ0नि0 श्री नीरज कुमार सिंह थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर ।
3. उ0नि0 श्री धर्मप्रकाश सिंह थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर।
4. का0 गौरव शर्मा थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर।
5. म0का0 सन्दीपा गुप्ता थाना पचपेडवा जनपद बलरामपुर ।
6. उ0नि0 खादिम सज्जाद
7. हे0कां0 देवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस
8. कां0 श्याम नरायण
9. कां0 श्यामजी

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button