BlueEra: भारत का पहला स्वदेशी सोशल मीडिया सुपर-ऐप लॉन्च, डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम
लखनऊ।
भारत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। 15 अगस्त को नई दिल्ली में देश का पहला स्वदेशी सोशल मीडिया सुपर-ऐप “BlueEra” लॉन्च किया गया। पूरी तरह भारतीय तकनीक से विकसित यह ऐप बिना किसी विदेशी निवेश के तैयार किया गया है।
“BlueEra App” एक बहु-कार्यात्मक मंच है, जो सोशल मीडिया, सुरक्षित मैसेजिंग, ई-कॉमर्स और रोजगार जैसी सेवाओं को एक ही छत के नीचे लाता है। खास बात यह है कि इसमें भारतीय उपयोगकर्ताओं के डेटा की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। यह ऐप छोटे कारोबारियों और स्थानीय बाज़ारों को सशक्त बनाने के साथ ही रोजगार सृजन और भारतीय प्रतिभा को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखता है।
संस्थापक मल्लिकार्जुन राव चिलुकोटि ने पत्रकारों से कहा—
“विदेशी चैट और एन्क्रिप्शन का लालच देकर हमारे लोगों का डेटा बाहर भेजा जा रहा है। लेकिन Team BlueEra और हम भारतवासी ऐसा होने नहीं देंगे। यह ऐप भारतीयों की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।”
सह-संस्थापक मनीष शर्मा ने कहा—
“विदेशी निवेश वाली फूड और ई-कॉमर्स कंपनियां हमारे बाज़ार को नुकसान पहुँचा रही हैं। BlueEra स्वदेशी जन आंदोलन के तहत व्यापारियों को एक मंच पर जोड़ने और स्थानीय बाज़ारों को गुलज़ार करने का काम करेगा।”
वहीं, सह-संस्थापक सूर्य प्रताप सिंह ने कहा—
“विदेशी मीडिया हमारे बच्चों का समय गुमराह कर रहा है। BlueEra ऐप के जरिए अब लोग नज़दीकी नौकरियों की जानकारी पा सकेंगे और स्वरोज़गार के नए अवसर तलाश सकेंगे।”
BlueEra टीम का दावा है कि यह केवल एक ऐप नहीं बल्कि “स्वदेशी जन आंदोलन” की दिशा में बड़ा कदम है।
कंपनी ने देशवासियों से अपील की है कि वे स्वदेशी मंच का उपयोग कर भारत की डिजिटल आज़ादी और आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती दें।