उत्तर प्रदेशदुनियाधर्म-अध्यात्मबड़ी खबरभारतराज्य
बहनों ने भाई की कलाई मैं स्नेह रूपी धागे को बांधकर भाई बहन के पवित्र रिश्तो का दिए संकेत।
महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने भाई की उपमा देते हुए स्वास्थ्य कर्मी लैब टेक्नीशियन रवि कुमार की कलाई में बांधी राखी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादा बाद पर कोविड-19 कार्य कर रहे हैं महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने भाई बहन के पवित्र रिश्ते को आजीवन प्रगाढ़ता से चलते रहे का संकेत देकर स्नेह रू पी रक्षा सूत्र बांधकर भाई की उपमा देते हुए स्वास्थ्य कर्मी लैब टेक्नीशियन रवि कुमार की कलाई में स्नेह रूपी सूत्र बांधकर कोविड-19 कार्य कर रहे लैब टेक्नीशियन के साहस को मजबूत करने एवं ईश्वर से दीर्घायु की कामना की। ऐसे मौके पर मौजूद कोविड-19 ने कार्य कर रही प्रवेश एवं शशि लता ऑप्टोमेट्रिस्ट एवं ममता एएनएम ने आनंद कुमार डी आर ए एवं राम नयन लैब टेक्नीशियन को रक्षा रक्षा रूपी सूत्र बांधकर सुखमय जीवन व्यतीत होने की ईश्वर से कामना की।