उत्तर प्रदेश

63 वें संत सखी बाबा आसूदा राम साहिब जी के निर्वाण महोत्सव

लखनऊ

63 वें संत सखी बाबा आसूदा राम साहिब जी के निर्वाण महोत्सव में शिव शांति आश्रम लखनऊ में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि.) द्वारा विभिन्न दलों में राजनीति में अपना योगदान देने वाले सिंधी समाज की विभूतियों को सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान कार्यक्रम में “राजनीति में उत्कृष्ट योगदान हेतु”सिंधी समाज के मुख्य रुप से अयोध्या स्व.सुंदर दास राजपाल जी के मरणोपरांत उनके पुत्र महिपाल राजपाल को व सीतापुर से स्व .सुंदर लाल डोडेजा के मरणोपरांत उनके पुत्र वीरेंद्र डोडेजा, स्व .सुंदर दास खत्री के मरणोपरांत उनके पुत्र हरीश खत्री व मोहन खत्री को व अयोध्या से सपा के शासन काल में पूर्व राज्यमंत्री अमृत राजपाल ,आगरा से सपा के वरिष्ठ नेता श्याम भोजवानी ,लखनऊ से प्रेम कृपलानी, लखनऊ से स्व.वीरेंद्र जसवानी की धर्मपत्नी पूजा जसवानी,लखनऊ से मुरलीधर आहूजा, लखनऊ से नानकचंद लखमानी,गोंडा से व्यापारी नेता जगदीश रायतानी, आगरा से हेमंत भोजवानी,झांसी से हरीश हासानी, वाराणसी से लीलाराम सचदेवा,मथुरा से सपा नेता गुरुमुख दास आदि को सम्मानित किया गया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि.) ई. एस.कुमार ने कहा कि सिंधी समाज के निर्धन परिवार के बच्चो को उनकी योग्यतानुसार अर्थी सहयोग दिया जाएगा और सिंधी काउंसिल में समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़कर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ी जाएगी।
नि.राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन दास लधानी ने शाल पहनाकर नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. एस.कुमार का स्वागत कर संस्था को नई ऊंचाई पर ले जाने का आह्वाहन किया।
स्वागत से अभिभूत पूर्व राज्यमंत्री अमृत राजपाल ने संबोधित करते हुए सामाजिक एकता व राजनैतिक व प्रशासनिक भागीदारी का आह्वाहन किया।
महोत्सव में शहजादा साई श्री मोहन लाल साहिब सहित देश ~विदेश से आए पूज्य संतो का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.श्री एस.कुमार जी, नि.राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री मोहन दास लधानी जी,महासचिव श्री मुरलीधर आहूजा आदि का अभिनंदन किया गया।

भवदीय
कैलाश कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button