19.74 करोड़ वाली थारु संस्कृति संग्रहालय के निर्माण में खामियां।
जिले के पचपेड़वा ब्लॉक के इमिलिया कोडर गांव में 19.74 करोड़ के थारु संस्कृति को संरक्षित करने वाले संग्रहालय के निर्माण में खामियां पाई गई हैं। बुधवार को सीडीओ ने खामियां मिलने पर कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के जेई को कड़ी फटकार लगाई है।
बलरामपुर।
जिले के पचपेड़वा ब्लॉक के इमिलिया कोडर गांव में 19.74 करोड़ के थारु संस्कृति को संरक्षित करने वाले संग्रहालय के निर्माण में खामियां पाई गई हैं। बुधवार को सीडीओ ने खामियां मिलने पर कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के जेई को कड़ी फटकार लगाई है। इसके साथ ही तीन करोड़ के मिनी स्टेडियम में प्रशिक्षक की तैनाती व 2.16 करोड़ की लागत से पीएचसी का निर्माण कराने लिए जमीन तलाशने का निर्देश दिया गया है।
सीडीओ रिया केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि पीडी अनिल कुमार सिंह, डीसी मनरेगा महेंद्र देव पांडेय, डीसी एनआरएलएम सूबेदार सिंह यादव, अपर डीएसटीओ रंजीत कुमार व बीडीओ पचपेड़वा सुमित कुमार सिंह के साथ तीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति का औचक निरीक्षण किया। पचपेड़वा ब्लॉक के इमिलिया कोडर गांव में 19.74 करोड़ की लागत से थारु जनजति संस्कृति को संरक्षित करने वाले संग्रहालय में गेट से लेकर गैलरी तक परिसर में 200 मीटर तक सड़क निर्माण नहीं मिला।
डीएसटीओ संजीव कुमार के माध्यम से कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के जेई इशहाक को परिसर के अंदर गेट से गैलरी तक 200 मीटर पक्की सड़क निर्माण कराने के प्रस्ताव तैयार कराने का निर्देश दिया। डीएम श्रुति के माध्यम से शासन को बजट उपलब्ध कराने के लिए भेजा जाएगा। प्रशासनिक भवन में स्लैब का कार्य पूरा मिला। गैलरी में चिनाई, कास्टिंग, प्लास्टर, गेस्ट हाउस का छत, प्लास्टर, फर्श और टाइप एक व दो का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण मिला। टाइप-3 का कार्य 75 प्रतिशत, वर्कशाप का कार्य 60 प्रतिशत, बाउंड्रीवाल का ककार्य 90 प्रतिशत, आडिटोरियम का कार्य 55 प्रतिशत, टॉयलेट व टिकट काउंटर का कार्य 70 प्रतिशत पूरा मिला। गेट व गार्ड रूम और ओएटी की चिनाई का कार्य 50 प्रतिशत तक पूरा पाया गया है। सीडीओ ने कार्यदाई संस्था के जेई को 31 अक्तूबर 2021 तक संस्कृति विभाग को भवन हैंडओवर कराने का निर्देश दिया है।
इमिलिया कोडर गांव में 2.16 करोड़ की लागत से होने वाले पीएचसी के निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग को जमीन तलाशने का निर्देश दिया गया। इमिलिया कोडर गांव में 3.0783 करोड़ की लागत से बने मिनी स्टेडियम में प्रशिक्षक की तैनाती कराने के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी को दिया गया जिससे थारु जनजाति के बच्चों को खेलने का लाभ मिल सके। युवा कल्याण विभाग को तीन जुलाई 2020 को मिनी स्टेडियम हैंडओवर करा दिया गया है। मिनी सटेडियम के बाहर मनरेगा योजना से बीडीओ पचपेड़वा को एथलीट आदि का कोर्ट निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है।