अपराध समीक्षाउत्तर प्रदेशउन्नावघटनाएंपुलिसबड़ी खबर
हत्या या हादसा: उन्नाव में मचा हड़कंप, लापता मासूम का शव कुएं में मिला।
उन्नाव में दो दिन से लापता चार वर्षीय बच्चे का शव एक कुएं में मिला है। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
उन्नाव।
उन्नाव में रविवार सुबह से लापता चार वर्षीय बच्चे दीपांशु का शव घर से करीब 200 मीटर दूर एक कुएं में मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना घरवालों को देने के साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही पुलिस लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
कुछ संदिग्धों पर पुलिस की नजर है, लेकिन अभी तक यह हादसा है या हत्या इसको लेकर कोई भी बयान नहीं आया है। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि मासूम की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया हो, जिससे की हत्या को हादसे का रूप दिया जा सके।
उधर, इस घटना से पीड़ित परिवार और इलाके में लोगों में आक्रोश भी है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है। एएसपी व सीओ भी मौके पर मौजूद हैं।
