पकड़े गए युवकों से एसपी ने 3 घंटे की पूछताछ, कई बाइकें हुई बरामद।
उन्नाव।
पकड़े गए चार बाइक चोरों से रविवार रात एसपी ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ दौरान शहर कोतवाली में गंगाघाट इंस्पेक्टर समेत कई चौकी प्रभारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि शुक्लागंज से उठाए गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने कई चोरी की बाइक बरामद की। निर्दोष के जेल न भेजे जाने के चलते एसपी खुद पकड़े गए युवकों से पूछताछ के बाद बारीकी से मामले की जांच की है। जल्द ही पुलिस एक बड़े बाइक चोर गैंग का खुलासा कर सकती है।
जिला अस्पताल चौकी पर तैनात आरक्षी ने रविवार दोपहर बाइक चोरी करते समय दो युवक को हिरासत में लिया था। पकड़े गए युवकों से पुलिस पूछताछ में जुटी रही। उसके बाद पुलिस ने शुक्लागंज के कंचननगर मोहल्ला निवासी दो युवकों को उठाया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने कई चोरी के वाहन भी बरामद कर लिए हैं। शुक्लागंज से पकड़े गए युवक से रविवार रात एसपी अविनाश पाण्डेय ने कोतवाली पहुंच कर करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ दौरान आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने कई बाइक भी बरामद कर ली है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने चार युवकों को पकड़ कर पूछताछ में जुटी हुई है। एसपी का कहना है कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति जेल नहीं जाना चाहिए। इसी के चलते रात खुद वह पकड़े गए बाइक चोरों से पूछताछ में जुटे रहे। बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली व गंगाघाट पुलिस से एक बड़े बाइक चोर गैंग का जल्द खुलासा किया जा सकता। पकड़े गए आरोपितों में शुक्लागंज कंचननगर मोहल्ला निवासी युवक की बाइक चोर गैंग का मुख्य सरगना बताया जा रहा है।