बांगरमऊ और सफीपुर में दो वृद्धाओं की हत्या
उन्नाव।
बांगरमऊ व सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में दो वृद्ध महिलाओं की हत्या कर दी गई। बांगरमऊ में शौचालय के विवाद में छप्पर के नीचे सो रही वृद्धा की हत्या कर शव खड़ंजा पर फेंक दिया गया। मुंह में कपड़ा ठुसा मिलने से बेटे ने तीन चचेरे भाइयों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सफीपुर में वृद्धा का शव चारपाई पर मिलने से उसकी विवाहित बेटी ने अज्ञात पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ग्राम साईंपुर सगौड़ा निवासिनी 75 वर्षीय कमला देवी शुक्रवार देर रात खाना खाकर घर के छप्पर के नीचे चारपाई पर सो गई। परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर सोने चले गए। सुबह बहू अर्चना सोकर उठी तो उसने सास कमला देवी का शव खड़ंजा पर पड़ा देखा। उसके मुंह में कपड़ा ठुंसा देख उसकी चीख निकल गई। मृतका का बेटा अरविंद व पड़ोस में रहने वाले दो अन्य बेटे रामेंद्र व नन्हू भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतका के बेटे अरविंद ने पुलिस को बताया कि वह अपने सहन में शौचालय का निर्माण करवा रहा था। इसकी एक दीवार भी बन गई थी। शौचालय निर्माण में उसके चचेरे भाई शिशुपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह और रामकरन व्यवधान डाल रहे थे। सात सितंबर को कोतवाली पुलिस को एक प्रार्थना पत्र भी दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। इसी खुन्नस में चचेरे भाइयों ने मां की हत्या कर दी। कोतवाल मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि अरविंद की तहरीर पर उसके तीनों चचेरे भाइयों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
उनवा गांव निवासी 65 वर्षीय मुश्तरी घर पर अकेली रहती थी। सुबह पड़ोस में रहने वाला 15 वर्षीय विशाल दूध देने पहुंचा तो वृद्धा के घर के दरवाजे खुले मिले। उसके आवाज देने व अंदर से कोई सुगबुगाहट न होने पर वह अंदर घुसा तो चारपाई पर वृद्धा का शव देखा। नाक व मुंह से खून बहता देख उसने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर सीओ सफीपुर बीनू सिंह मौके पर पहुंची और सुराग तलाशने के लिए फील्ड यूनिट को बुलवाया। फील्ड यूनिट के साथ आया खोजी कुत्ता पहले दूध पहुंचाने वाले विशाल के घर के बाहर पहुंचा और वहां से लौटकर 30 मीटर दूर पर रहने वाले मृतका के सौतेले बड़े बेटे अयूब के घर पहुंचा। घर के अंदर जाकर कुछ देर बाद बाहर निकल आया। यहां से कुत्ता अयूब के पड़ोसी के घर के दरवाजे पर जाकर रुक गया। मृतका की विवाहित बड़ी बेटी नाजिमा ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
सीओ बीनू सिंह ने बताया कि मृतका के जेवर व अन्य सामान घर पर मिला है। हत्या की वजह सामने लाने के लिए हर बिंदु पर जांच की जा रही है। सौतेले बेटे अयूब से पूछताछ की जा रही है। गोवा में रहने वाले दोनों बेटों को जानकारी दी गई है। कंजी निवासी बड़ी बेटी नाजिमा पत्नी शकील की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
