उत्तर प्रदेशबड़ी खबरभारतराज्य
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने उर्स के मौके पर चादर भेंजकर अमन चैन की दुआ की।
देवा, बाराबंकी।
आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष कयूम प्रधान को पार्टी कार्यालय बुलाकर देवा शरीफ मैं सरकार वारिस पाक के उर्स के मौके पर कयूम प्रधान के हाथों चादर भेज कर अमन वा चैन की दुआ करने को कहा।
कयूम प्रधान के साथ मौलाना अख्तर कासमी साबिर शाह पूर्व जिला उपाध्यक्ष राशिद अंसारी मोहम्मद इरफान आदि लोग मौजूद रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने कयूम प्रधान से कहा आने वाला 2022 चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है अपनी पूरी टीम के साथ अभी से चुनाव प्रचार में लग जावे ताकि आम जनता को इस भ्रष्ट सरकार से मुक्ति मिल सके किसान गरीब मजदूर सब के सब परेशान हैं।