राज्य

‘Akhilesh जी चेक करा लें, ‘साइकिल’ में हवा बची भी है या नहीं’ : Keshav Prasad Maurya | ABP Ganga Hindi

[ad_1]

By : ABP Ganga | Updated : 04 Aug 2021 07:50 PM (IST)

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश अब चाहे साइकिल यात्रा करें या कोई भी यात्रा, उनको पता होना चाहिए कि साइकिल पंचर हो चुकी है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अयोध्या को त्रेतायुग की तरह बनायेगे और राम न सिर्फ हिंदुओ के पूर्वज है बल्कि हर भारतीय के पूर्वज है. वहीं, प्रियंका के कानून व्यवस्था पर ट्वीट पर कहा कि आज यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर हम कर रहे हैं. प्रियंका राजस्थान छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र में देख लें, उससे अच्छी कानून व्यवस्था है और प्रियंका ट्विटर से बाहर नहीं निकल रही है, इसलिए सच्चाई नहीं दिख रही है. वहीं, जातियों के सम्मेलन पर कहा कि सब एकजुट होकर आ जाये, हमारे विकास के आगे कोई नहीं ठहरता, आगे भी हम चुनाव जीतेंगे. 

[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button