Uncategorized
		
	
	
पत्रकार राहुल सैनी के शादी की सातवीं साल सालगिराह के अवसर पर जम कर मिली बधाईयाँ शुभकामनाएं देने वालो ने जम कर करी मौज मस्ती ।।
लखनऊ ।
भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह ने संस्था के जिला सचिव राहुल सैनी को उनकी पत्नी व पारिवारिक सदस्यों के साथ कृष्णा नगर के ओशो नगर स्थित कार्यालय पर बुला कर शादी की सातवी सालगिराह के शुभ अवसर पर भांगड़ा बजवा कर केक कटवाकर उपहार देकर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कार्यकरिणी सन्दीप सिंह उत्तर प्रदेश विशेष कार्याधिकारी एम एल त्रिपाठी सदस्य शैलेन्द्र सिंह सहित तमाम प्रतिष्ठित जनो ने शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं दी और फिर सभी ने एक साथ कार्यालय परिसर में जल पान किया ।
				



