बाराबंकी
		
	
	
संवेदनशील स्थलों का किया गया भ्रमण
बाराबंकी।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फतेहपुर महोदय व घुंघटेर पुलिस दारा

घुंघटेर क्षेत्र के संवेदनशील स्थल पर पुलिस द्वारा सीआरपीएफ को लेकर फ्लैग मार्च किया गया व संवेदनशील स्थलों का भ्रमण किया गया।

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च ग्रामसभा खुज्झि और

ग्रामसभा बजगहनी में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ की जा रही है।

				



