अमन और शांति का पैगाम बड़े धूम धाम से निकल गया जुलूसे मुहम्मदी
गौसिया मस्जिद से होते हुए शिव धाम बस्ती आलिया आस्तान नाला नंबर 5 से होते हुए गौसिया मस्जिद पर शांतिपूर्ण हुआ संपन्न
*थाना महानगर की पुलिस टीम ने दिया अहम योगदान*
आज दिनाक 16 सितंबर को राजधानी लखनऊ के थाना महानगर अंतर्गत बीरबल साहनी मार्ग गोमती किनारे स्थित गोसिया मस्जिद से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 12 रबी उल अव्वल की खास मौके पर अमन शांति भाईचारे का पैगाम जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया जिसमें गौसिया मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के द्वारा शिव धाम होते हुए आलिया आस्ताना नाला नंबर 5 दरगाह पहलवान शाह रहमतुल्लाह अलैह से होते हुए गौसिया मस्जिद पर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ इसकी सदारत कारी मोहम्मद जुबेर ने की जिसमे थाना महानगर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा तथा चौकी प्रभारी न्यू हैदराबाद सूर्य बली यादव के साथ कांस्टेबल राकेश कुमार चौबे, कांस्टेबल रिंकू, कांस्टेबल वीरसेन ने जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपना पूरा सहयोग दिया ।
इसमें सभी ने मिलजुल कर सभी लगाकर मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी में मिठाई व खाने की चीजे वितरित की सभी ने मिलजुल कर भाईचारे का संदेश दिया।