*आज 12 रबीउल अव्वल के मौके पर एसोसिएशन ऑफ इंटीग्रेटेड मेडिसिन की ओर से किया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन*
रबीउल अव्वल के मौके पर एसोसिएशन ऑफ इंटीग्रेटेड मेडिसिन की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह कैंप राजधानी लखनऊ के खाला बाजार थाना अंतर्गत टूरिया गंज इलाके में आयोजित किया गया था. जहां जुलूस में शामिल हजारों लोगों ने अपना चेकअप कराया और जिसमें सैकड़ों लोगों को मुफ्त दवाएं दी गईं.आज के इस शिविर में सभी पैथी के डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया ।
और सभी पैथी की दवाएं डिस्ट्रीब्यूट की गए, आज के मेडीकल कैंप की ये खास बात थी की मरीज जिस किसी पैथीं में दिखाना चाहता है उसमे दिखाने की सुविधा थी। शिविर में एसोसिएशन के चीफ़ पैटन डॉ मो. इरफान, एसोसिएशन की चीफ कमिश्नर डॉ. रुखसाना सिद्दीकी, एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. सलमान खालिद ,एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मो. फैजान, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. ए ०के ०त्रिपाठी ( होम्यो),एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. संजीत साहू ( आयुर्वेदा) एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार गुप्ता( एलोपैथी) एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. के० टी० हसन ( नेचुरोपैथी) एसोसिएशन के महासचिव डॉ. मोनिस रहमान,एसोसिएशन के को० सचिव डॉ.अली खान,
एसोसिएशन के सचिव डॉ० लुबना कमाल ( होम्यो) कोषाध्यक्ष डॉ. शेख मोहम्मद, सचिव डॉ. बिलाल,(युनानी) संयुक्त सचिव डॉ. सुनील, संयुक्त सचिव डॉ. अलमास किदवई, संयुक्त सचिव सोनम बानो, एवं सदस्य मोहम्मद सैफी, अताउर रहमान, शाही नकवी , मुहम्मद आदिल,जिकरॉ जावेद ,एवं अन्य ने उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाया।