वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
#BalrampurPolice
प्रेस नोट – थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर दिनांक 18.9.2024
*धारा 417,465,467,468,471,120बी भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
—————————————–
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक (द0) श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व क्षेत्राधिकारी उतरौला *राघवेन्द्र सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला *श्री संजय कुमार दूबे* के कुशल नेतृत्व में :
आज दिनांक 18.09.2024 को अति0 निरीक्षक मृंत्युजय सिंह थाना कोतवाली उतरौला मय टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 198/22 धारा 417,465,467,468,471,120बी भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शमशेर अहमद पुत्र मेंहदी हसन खां निवासी ग्राम गौराभारी पोस्ट भगवानपुर खादर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर हाल पता अलिफजोत थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.अति0 निरीक्षक श्री मृत्युंजय सिंह
2.उ0नि0 श्री ऋषिकेश पाण्डेय
3.हे0कां0 परमहंस मौर्या
4.कां0 विशाल द्विवेदी
पुलिस मीडिया सेल
जनपद बलरामपुर।