फमिशा प्रोडक्शन का नया प्रोजेक्ट- “एक दुनिया ऐसी भी”
फमिशा प्रोडक्शन का नया प्रोजेक्ट- “एक दुनिया ऐसी भी”
लखनऊ। मनोरंजन जगत में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले फमिशा प्रोडक्शन ने अपने नए और बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट “एक दुनिया ऐसी भी की आधिकारिक घोषणा की है। यह एक दमदार और भावनात्मक वेब सीरीज़ होगी, जिसे खासतौर पर फायर फिलिक्स OIT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा।
सीरीज़ की कथा और पटकथा प्रतिभाशाली लेखक फहद ने लिखी है, और इसका निर्देशक जाने माने फिल्म निर्देशक शैकी सिंघल कर रहे है, जोकि पहले भी बहुत सारी फिल्मो और सीरियल्स में अपनी प्रतिभा दिखा चुके है। फहद ने इस प्रोजेक्ट को एक गहरी संवेदनशीलता और अनोखे दृष्टिकोण से गढ़ा है। यह कहानी रिश्तों, संघर्षों और एक ऐसी दुनिया को सामने लाएगी, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी।
प्रोड्यूसर समीक्षा यादव और मिंहाज़ अली ने कहा:
> “हमारा उद्देश्य दर्शकों को सिर्फ मनोरंजन देना नहीं है, बल्कि उन्हें एक भावनात्मक अनुभव कराना है। एक दुनिया ऐसी भी दर्शकों को हकीकत और कल्पना के बीच एक ऐसी यात्रा पर ले जाएगी, जो उन्हें गहराई तक छू जाएगी।”
इस शुभ अवसर पर गुरुदेव डी० बी० तिवारी आत्माजी के द्वारा पूजा कराई गई।फमिशा प्रोडक्शन पहले भी अपनी परियोजनाओं से दर्शकों को प्रभावित करता रहा है, और अब “एक दुनिया ऐसी भी” उनकी रचनात्मक यात्रा का एक नया अध्याय है।
स्टारकास्टः प्रीति सिंह, जीत सिंह मठारू (जो की बहुत सारे सीरियल और वेबसीरिज कर चुके है, जिन्हीने द्रोपती सीरियल में अर्जुन के किरदार को एकदम उजागर कर दिया था) रूमान अज़ीज़, ऋषि राज भसीन ( बहुत सारी बॉलीवुड मूवी में काम कर चुके है)
दिलीप चौधरी जो की हाल ही में जनादेश फिल्म का शूट करके आये है। ऐसे ही बड़े बड़े कलाकार इस वेबसीरीज में अपनी प्रतिभा दिखायेंगे।