उत्तर प्रदेश

मिशन शक्ति के तहत महिला सम्मान समारोह का आयोजन

लखनऊ। आज दिनांक 26.09.2025 को मिशन शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत ईरा मेडिकल कालेज आफ नर्सिंग ठाकुरगंज में पश्चिमी जोन का मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमान पुलिस उपायुक्त(पश्चिमी) महोदय श्री विस्वजीत सिंह कुशवाहा विशिष्ट अतिथि के रुप में श्रीमान पुलिस उपायुक्त (महिला एंव बाल सुरक्षा एंव अपराध) श्रीमती ममता चौधरी, विशेष अतिथि श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त महोदय (पश्चिमी) श्री धन्नजय कुशवाहा, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय(चौक) श्री राज कुमार सिंह, एसडीएम महोदिया श्रीमती शिप्रा पाल व प्रधानाचार्या ईरा मेडिकल कालेज आफ नर्सिंग श्रीमती प्रिस्सिला सैमसन मंच पर उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में ईरा मेडिकल कालेज आफ नर्सिंग ठाकुरगंज की छात्राओं व शिक्षिकाओं ने भारी संख्या में प्रतिभाग लिया महिला सम्मान समारोह में निम्न महिलाओं को सम्मानित किया गया।


1-श्रीमती दिप्ती सिंह(प्रधानाचार्या महिला ड्रिग्री कालेज अमीनाबाद)- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु
2-श्रीमती रिति बाजपेयी(समाज सेवी)-समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु
3-डा0 निधि अग्रवाल(डेन्टल सर्जन)-मेडिकल व स्वास्थय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु
4-श्रीमती सुनीता सिंह(नागरिक सुरक्षा)नागरिक सुरक्षा आपात कालीन सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु
5-श्रीमती रेनू श्रीवास्तव(नागरिक सुरक्षा)नागरिक सुरक्षा आपात कालीन सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु
6- श्रीमती प्रिस्सिला सैमसन(प्रधानाचार्या ईरा मेडिकल कालेज आफ नर्सिंग ठाकुरगंज) शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु
मिशन शक्ति प्रभारी अमीनाबाद श्रीमती गौरव कुमारी द्वारा मंज संचालन किया गया तथा मिशन शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत चल रही सरकारी योजनाओं हेल्प लाइन,मिशन शक्ति केन्द्र, एण्टी रोमियो, पिंक मोबाइल,पिंक बूथ,यू पी कॉप एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।

जिसमें महिला आरक्षी शिखा शुक्ला साइबर अपराध व 1930 हेल्प लाइन के बारे में व्यापक जानकारी दी गया उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी ठाकुरगंज श्री ओमवीर सिंह, अति0 नि0 श्री प्रदीप कुमार यादव चौकी आम्रपाली प्रभारी उ0नि0 राज बहादुर सिंह, चौकी हुसैनाबाद प्रभारी उ0नि0 विनीत कुमार, मिशन शक्ति प्रभारी उ0नि0 प्रिया, एण्टी रोमियो प्रभारी उ0नि0 राजकुमार भदौरिया मय टीम थाना ठाकुरगंज के पुलिस कर्मचारी व थाना अमीनाबाद के मिशन शक्ति व एण्टी रोमियो टीम उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button