उत्तर प्रदेश

सुगम सुरक्षा अभियान” का आगाज़ — एसीपी राधा रमण सिंह और टीआई रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक व्यवस्था को मिला नया आयाम

लखनऊ
यातायात माह- के अंतर्गत राजधानी लखनऊ में आज पुलिस उपायुक्त यातायात महोदय के निर्देशन में यातायात जागरूकता अभियान और सुगम सुरक्षा मिशन का व्यापक संचालन किया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने जहां शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में लोगों को जागरूक किया, वहीं दूसरी ओर कृष्णानगर क्षेत्र के शहीदपथ मोड़ पर एक मिसाल पेश की।
आज यातायात टीमों द्वारा जागरूकता रैली, पोस्टर प्रदर्शन, नारेबाजी और पंपलेट वितरण किया गया।
छात्रों और नागरिकों को ट्रैफिक संकेतों, हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, नशे में वाहन न चलाने और मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।
राजधानी के व्यस्ततम और वीआईपी मूवमेंट ज़ोन माने जाने वाले कृष्णानगर क्षेत्र के शहीद पथ मोड़ पर आज “सुगम सुरक्षा अभियान” की शुरुआत की गई। अभियान का नेतृत्व एसीपी ट्रैफिक राधा रमण सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी (टी.आई) कृष्णानगर रविन्द्र कुमार सिंह ने किया। क्षेत्र में लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव और वीआईपी मूवमेंट के कारण यातायात व्यवस्था को चुनौतीपूर्ण माना जाता है, ऐसे में टी.आई रविन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व और तत्पर कार्यशैली ने क्षेत्र में ट्रैफिक यातायात का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। टी.आई रविन्द्र कुमार सिंह ने स्वयं सड़क पर उतरकर टीम के साथ वाहनों की जांच, नियम पालन की निगरानी और चालकों को समझाइश दी। ऑटो चालकों के लिए क्यूआर कोड पहचान प्रणाली को प्रोत्साहित किया गया, जिससे हर वाहन की ट्रैकिंग और पहचान आसान होगी। यही नहीं पैदल चलने वालों को भी , रोड पर करने के तरीके, ट्रैफिक सिग्नल के प्रति जानकारी दी गई,
दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाने और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। बिना हेलमेट, नंबर प्लेट या वैध कागज़ात के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मौके पर ही चालान की कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान एसीपी राधा रमण सिंह ने कहा, “सड़क सुरक्षा सिर्फ पुलिस की नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। यदि हम सब नियमों का पालन करें, तो दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। सुगम यातायात ही सुरक्षित जीवन की पहली शर्त है।”
लोगों ने लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की इस पहल को सकारात्मक और आवश्यक कदम बताया। लोगों ने कहा कि एसीपी और टीआई के नेतृत्व में चलाया गया यह अभियान न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में मददगार होगा बल्कि नागरिकों में अनुशासन की भावना भी बढ़ाएगा।
अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में यातायात अनुशासन को सुदृढ़ करना, दुर्घटनाओं में कमी लाना और नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने जगह-जगह सूचनात्मक बैनर, पंपलेट और घोषणाओं के माध्यम से आम लोगों को नियमों की जानकारी दी।
लखनऊ में शुरू हुआ “सुगम सुरक्षा अभियान” केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में अनुशासन और जनजागरूकता का सतत संकल्प है।
टी.आई रविन्द्र कुमार सिंह और उनकी टीम का यह प्रयास राजधानी में सुरक्षित यातायात की दिशा में एक प्रभावशाली और प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।
ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञान सिंह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button