उत्तर प्रदेश

*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अवैध खनन में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद ट्रैक्टर व बालू लदी हुई ट्राली बरामद कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।*

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* व *क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री* के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गिरजेश तिवारी , थाना को0 देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में-

आज दिनांक 10.11.2025 को उपनिरीक्षक श्री अमित चौहान मय हमराही कर्मचारीगण क्षेत्र में देखभाल गश्त, प्रार्थना पत्रों की जांच एवं लंबित विवेचनाओं के सम्बन्ध में मामूर थे कि इस दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि बेलवा सुल्तानजोत राप्ती नदी से अवैध रूप से चोरी कर बालू खनन कर ट्रैक्टर-ट्राली से ले जाया जा रहा है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से एक अदद ट्रैक्टर मय ट्राली जिस पर चोरी की बालू लदी थी बरामद की गई। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-416/25 अन्तर्गत धारा 303(2)/317(2) BNS एवं धारा 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*
सुधीर यादव पुत्र अजय कुमार यादव नि0 ग्राम पहलवारा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर।

*बरामदगीः-*
• एक अदद ट्रैक्टर EICHER 485 HYDROMATIC (बिना नंबर प्लेट)
• एक अदद बालू लदी हुई ट्राली ।

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरणः*-
1-उ0नि0 अमित चौहान
2-मु०आ० प्रमोद कुमार,
3-कां० संजय कुमार,
4- का० अग्निवेश
5-कां० अभय मौर्या

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button