उत्तर प्रदेश

*“मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत -नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन*

*परिवार परामर्श केंद्र बलरामपुर में 04 पारिवारिक विवादों का सफल निस्तारण*

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के निर्देशन एवं *अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विशाल पाण्डेय* के पर्यवेक्षण में, *मिशन शक्ति 5.0* के तहत *पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केंद्र* में पारिवारिक विवाद संबंधी पत्रावलियों पर बैठक आयोजित की गई।

परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में विचारार्थ प्रस्तुत मामलों में सक्रिय मध्यस्थता से *पति-पत्नी एवं परिजनों के मध्य आपसी सुलह एवं समझौता* कराकर *04 पारिवारिक विवादों का हुआ सफल निस्तारण* किया गया। दोनों पक्षों ने आपसी मतभेद समाप्त करते हुए यह सहमति व्यक्त की कि अब वे सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रेमपूर्वक एक साथ जीवन यापन करेंगे। परामर्शदाताओं द्वारा दोनों पक्षों को यह सलाह दी गई कि वे अपने बड़ों का सम्मान करें एवं जीवन की नई शुरुआत परस्पर समझ और सहयोग से करें।
पारिवारिक विवाद निस्तारण में परामर्शदाता *अरुण कुमार यादव*, *देवतादीन दूबे*, *महिला थाना प्रभारी पूनम यादव* तथा *महिला कां. ज्योति,महिला कां. पूजा,महिला कां. मनीषा वर्मा* का विशेष योगदान रहा।

*निस्तारित पत्रावलियाँ:-*
1. राधा बनाम सूरज राम – थाना को0 नगर, बलरामपुर
3. विनीता देवी बनाम हीरालाल – थाना श्रीदत्तगंज, बलरामपुर
4. शबनम निशा बनाम इरशाद अहमद – थाना श्रीदत्तगंज, बलरामपुर
5. जगदम्बा बनाम प्रदीप – थाना ललिया, बलरामपुर

*परिवारिक सौहार्द व नारी सम्मान की दिशा में बलरामपुर पुलिस की सराहनीय पहल।*

*पुलिस मीडिया सेल*
*जनपद बलरामपुर*

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button