*“मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0” के दृष्टिगत जनपद बलरामपुर में महिलाओं, बालिकाओं और छात्राओं को सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं आत्मरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया गया*
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के निर्देशानुसार तथा *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारीगण* के पर्यवेक्षण में एंटी रोमियो स्क्वाड दल, महिला बीट पुलिस अधिकारी एवं नारी सुरक्षा दल द्वारा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों के अंतर्गत टीमों ने प्रमुख चौराहों, गाँवों तथा भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर जाकर चौपालें लगाईं और महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया। चौपालों के दौरान प्रतिभागियों को सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता से संबंधित कानूनों और नियमों की जानकारी दी गई। महिलाओं को आत्मरक्षा के महत्व और सेल्फ डिफेंस से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी दी गई, जिससे वे किसी भी आपात स्थिति में स्वयं को सुरक्षित रख सकें।
साथ ही उन्हें महिला सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं – जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चिकित्सीय सहायता 108, पुलिस कंट्रोल नंबर 112 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने साइबर अपराधों जैसे OTP शेयरिंग, लकी ड्रा फ्रॉड कॉल, स्मार्ट एडिटिंग वीडियो कॉल, बैंकिंग फ्रॉड आदि से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी। प्रतिभागियों को बताया गया कि यदि किसी प्रकार की परेशानी हो या कोई अंजान व्यक्ति रास्ते में या कहीं भी परेशान करे, तो वे बिना संकोच इन हेल्पलाइन नम्बरों पर संपर्क कर तत्काल सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
अभियान के दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कानूनों एवं सरकारी प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा की भावना और आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाना रहा।
जनपद बलरामपुर पुलिस का यह सतत प्रयास समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त पहल है, जो “सशक्त नारी – सुरक्षित समाज” के आदर्श को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद बलरामपुर*





