उत्तर प्रदेश

शहीद पथ तिराहे पर पुलिस का अलग अंदाज़ — यमराज के रूप में अंशु दीक्षित ने दिया संदेश: ‘ट्रैफिक नियम नहीं मानेंगे तो पछताएंगे

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में यातायात उपायुक्त लखनऊ के निर्देश पर चल रहे सुगम सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को शहीद पथ तिराहे पर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनोखा अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कृष्णा नगर टीआई रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में यातायात के प्रति लोगों को और सतर्कता बरतने के लिए के लिए यमराज का रूप धारण किए अंशु दीक्षित ने दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। यमराज के वेश में अंशु दीक्षित को देख राहगीर रुककर उनकी बातें ध्यान से सुनते नज़र आए।

यमराज बने अंशु दीक्षित ने बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट लगाए चालकों को रोककर उन्हें समझाया कि—
“एक चूक, एक गलती… और सीधा यमलोक का टिकट! इसलिए हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षा कवच हैं, इन्हें हर हाल में पहनें।”

उन्होंने बताया कि हाईवे पर होने वाली अधिकांश मौतें बिना हेलमेट या सीट बेल्ट न पहनने की वजह से होती हैं। इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन ही सुरक्षित सफर का असली मंत्र है।

अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक नियमों के पर्चे भी वितरित किए, ताकि वह उन्हें पढ़कर नियमों का पालन करें और सड़क हादसों से बच सकें। साथ ही यह भी बताया गया कि दुर्घटना होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।

इस संयुक्त कार्रवाई में यातायात पुलिस की टीमें शामिल रहीं, जिनमें सहायक टीआई, राहुल वर्मा, टीएसआई अजय कुमार अवस्थी, व सोशल वर्कर सुमित मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

मौके पर मौजूद वाहन चालकों ने यमराज की अनोखी भूमिका और पुलिस की जागरूकता पहल की जमकर सराहना की।

ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानचंद।
ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञान सिंह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button