पांच सालों में कई गुना बढ़े भू-माफिया, कमिश्नरी पुलिस ने अब तक 300 को किया चिह्नित
योगी सरकार भू-माफिया के खिलाफ सख्त है। प्रदेश में डरा-धमका कर औने-पौने दामों पर जमीन लेने या फिर सरकारी जमीन को कब्जा कर भू-माफिया बेच देते हैं। सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ एक बार फिर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। इसके तहत कमिश्नरी पुलिस ने भू-माफिया पर नकेल कसने के लिए सूची बनानी शुरू कर दी है। सूची 15 मई तक तैयार हो जाएगी।
हालांकि पुलिस ने अब तक जिले में 300 भू-माफिया की सूची तैयार की है। इसमें सबसे ज्यादा चकेरी थाना क्षेत्र के हैं। यह सूची और लंबी हो सकती है। पांच साल पहले जिले में 80 भू-माफिया पुलिस ने चिह्नित किए थे। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सरकार के आदेश पर वर्ष 2017 में कुल 80 भू-माफिया चिह्नित किए गए थे।इस साल अब तक 300 भू-माफिया चिह्नित हो चुके हैं। इनमें 80 पुराने वाले ही हैं।
भू-माफिया की सूची में उनको शामिल किया गया है, जिनके खिलाफ जमीनों पर कब्जा करने के अधिक मामले दर्ज हैं या फिर सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य करा लिया है। सभी डीसीपी को अपने जोन के भू-माफिया की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 मई तक सूची फाइनल कर दी जाएगी। उसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा। बुलडोजर तक चलाया जाएगा।
