अम्बेडकर नगर

आयुर्वेद चिकित्सा बीमारी को जड़ से करती खत्म: डा अरविन्द द्विवेदी

-नि:शुल्क इलाज कर लोगों की बदल दी जिंदगी

अम्बेडकर नगर।

आयुर्वेद को लेकर तमाम लोगों की यही धारणा है कि इलाज करने में एक लंबा समय लगता है और जल्दी आराम भी नहीं मिलता है।

लेकिन आपको बता दें कि विकास खण्ड रामनगर अन्तर्गत ग्राम कटारगढ़ निवासी आयुर्वेदाचार्य अरविन्द द्विवेदी ने बताया कि यह लोगों की धारणा गलत है। आयुर्वेदिक डॉक्टर अरविंद द्विवेदी पिछले 28 वर्ष से घर पर ही जड़ी बूटियों पेड़ पौधों से निर्मित दवा बनाकर मरीजों का इलाज करते हैं और इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है ।
उन्होंने बताया कि हमने पिछले 28 वर्षों में आयुर्वेदिक दवा से कितने लोगों को ठीक किया है यह बताया नहीं जा सकता है मेरे पास जो भी मरीज आया है उसे हमने ठीक किया है। आयुर्वेदिक इलाज ऐसा इलाज है जिसमें मरीज यदि परहेज के साथ दवा का प्रयोग करें तो बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है । इस दौरान उन्होंने बताया कि हम निःशुल्क में ही मरीजों को इलाज करते हैं और खुद ही बना रहे हैं। हम चाहते हैं कि लोग हमारी पुरानी पद्धतियों को समझें और उनके महत्व को जानें। हम स्वरस, चूर्ण पाउडर, तेल और तमाम आयुर्वेद की कल्पनाओं को स्वयं ही बना रहे हैं।
लाइफ स्टाइल डिसऑर्डर, बीपी, शुगर, कार्डियक अरेस्ट, आर्थराइटिस बुखार आदि जैसी बीमारियों का इलाज कर रहे हैं।आप लोगों के गांव में आस पास बाग में ही जड़ी बूटियां से तमाम तरह की औषधियां बना पा रहे हैं। जैसे चतुर्मुख रस एकांगबीर रस वंग भस्म मुस्ताक रिष्ट सब बिन्दु तेल पंचकर्म की बनाने के लिए एरंड, धतूरा, निर्गुंडी, एलोवेरा और अन्य औषधियों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़े ताकि बीमारियों का इलाज उनको सतह से नहीं बल्कि जड़ से मिटे ।
वहीं ग्राम पंचायत नसीरपुर पीपरपुर गांव में मरीज रूपनारायण मिश्र आयु लगभग 80 ने बताया कि हमारे शरीर में कंपन लगभग 18 वर्ष से है चलने फिरने बैठने में असमर्थ है सरकारी अस्पताल व प्राइवेट अस्पताल से शरीर में कंपन की दवा का इलाज करवाया लेकिन कोई लाभ नहीं मिला अब आयुर्वेदिक दवा 1 हफ्ते से चल रही है जिससे शरीर में कंपन में कुछ सुधार नज़र आ रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट- दिनेश कुमार चौधरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button