बलरामपुर

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जनपद में आपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाकर समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत प्रमुख चौराहों,भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगवाया जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे*

बलरामपुर

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जनपद में आपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाकर समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत प्रमुख चौराहों,भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगवाया जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे*

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* द्वारा जनपद बलरामपुर में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे *आपरेशन त्रिनेत्र अभियान* को और अधिक प्रभावशाली बनाये जाने हेतु जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष की अपील पर *क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सम्भ्रान्त नागरिकों ,ग्रामप्रधानों, ग्राम प्रहरीगण* द्वारा प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत *सीसीटीवी कैमरे* लगवाये गये।

इसी क्रम में-

*थाना को0 उतरौला* ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाकर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्रमित्र श्री ओम प्रकाश नि0 थाना कोतवाली उतरौला द्वारा आज दि0 15.12.23 को अपनी दुकान पर 01 CCTV कैमरे लगवाए जाने पर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।

*थाना गैड़ास बुजुर्ग* ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाकर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्रमित्र श्री घूरे लाल निवासी- शिवपुर ग्रन्ट थाना गैंडास बुजुर्ग द्वारा आज दि0 15.12.23 को किराना स्टोर पर 04 CCTV कैमरे लगवाए जाने पर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।

*थाना पचपेड़वा* ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाकर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्रमित्र श्री सच्चिदानन्द वर्मा नि. ग्राम पचपेड़वा थाना पचपेड़वा द्वारा आज दि0 15.12.23 को मजगवा चौराहे पर 04 CCTV कैमरे लगवाए जाने पर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।

*थाना को0 नगर* ऑपरेशन_त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाकर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्रमित्र मोहम्मद अरशद नि. बलुआ थाना कोतवाली नगर द्वारा आज दि0 15.12.23 को अपने घर पर 07 CCTV कैमरे लगवाए जाने पर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।

*थाना को0 जरवा* ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाकर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्रमित्र महबूब अली नि. ग्राम गनेशपुर थाना कोतवाली जरवा द्वारा आज दि0 15.12.23 को अपने घर पर 04 CCTV कैमरे लगवाए जाने पर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।

*थाना सादुल्लानगर* ऑपरेशन_त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाकर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्रमित्र श्री शुभम नि0 घुमा फातिमा जोत थाना सादुल्लानगर द्वारा आज दि0 15.12.23 को अपनी गारमेंट की दुकान पर 04 CCTV कैमरे लगवाए जाने पर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।

*थाना गौरा चौराहा* ऑपरेशन_त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाकर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्रमित्र श्री अमन सोनी नि0 सिद्धार्थनगर द्वारा आज दि0 15.12.23 को अपनी ज्वेलर्स की दुकान ग्राम कठेर पर 04 CCTV कैमरे लगवाए जाने पर थाना गौरा चौराहा पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।

*पुलिस मीडिया सेल*
*कार्यालय पुलिस अधीक्षक*
*बलरामपुर*

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button