धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा कराया
उत्तर प्रदेश लखनऊ तहसील मोहनलालगंज गांव मीनापुर न श्रीमती धन कुमारी पतिसुखलालपता शिव गुलाम खेड़ा परवर पश्चिम परगना बिजनौर तहसीलसरोजनी,नगर लखनऊ धन कुमारी जो अपनी कृषि भी खबरा 428क,/0,0460हेभूमि, स्थित गांव मीनापुर में है धन कुमारी अपनी जमीनजो,80,000रू,में विनोद कुमार पुत्र मन्नू निवासी ग्राम श्रीमती धन कुमारी से 428 नंबर पर बयान कराकर पूरे नंबर लिख धन कुंवारी से 428 नंबर पर बहन कर कर और कई नंबर लिखवा लिया धन कुमारी से धन कुंवारी सेलिया मेहंदी टोला, मेहंदी,टोला, वार्ड हज़रत, लखनऊ,के हाथ बिक्री किया था उसका बनाना जिसका बैनामा दिनांक 16/62012को,हुआ,था धन कुमारी से फर्जी गोवा बनाकर धोखेबाजी से पूरे नंबर का दुआ पढ़ाई कर लिया और आज तक दाखिल खर्च नहीं कराया गया जमीन की खतौनी आज तक निकल रही है जब धन कुंवारी अपनी जमीन जो बाकी थी बिक्री करने को कहा था तब उनको मालूम हुआ कि मेरे और नंबर बच्चे तो वह भी दिखा लिया गया प्रार्थनी बहुत परेशान है यह न्यूज़ योगी तक पहुंचना चाहिए
राम सहाय संवाददाता, लखनऊ