ओप्पो इंडिया और उम्मीद संस्था की पहल: यूपी के 44 स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम
ओप्पो इंडिया ने उत्तर प्रदेश सरकार और उम्मीद संस्था के साथ साझेदारी कर प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने के लिए संयोग प्रदान किया
स्मार्ट क्लासरूम से बच्चों को नई उड़ान: ओप्पो इंडिया और उम्मीद संस्था की अनोखी मुहिम
लखनऊ। ओप्पो इंडिया ने उत्तर प्रदेश सरकार और उम्मीद संस्था के साथ साझेदारी की 44 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने के लिए प्रदान किये जिसमें प्रथम स्मार्ट क्लास का उद्घाटन आज दिनांक लखनऊ, 30 अगस्त 2025 को श्री दीपक कुमार जी (अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, अतिरिक्त मुख्य सचिव—वित्त, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश) द्वारा लखनऊ के ग्राम भजाखेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में किया गया । छात्रों में भविष्य के लिए तैयार कौशल विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, ओप्पो इंडिया ने आज उत्तर प्रदेश सरकार, बेसिक एजुकेशन विभाग और उम्मीद संस्था के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत मार्च 2026 तक राज्य के 44 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किए जाएंगे। इस योजना से लगभग 5,000 छात्र लाभान्वित होंगे ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है, जिससे हर बच्चे, विशेषकर पिछड़े वर्गों से आने वाले बच्चों को नव आधुनिक सीखने के अवसर प्राप्त हों। इस पहल के अंतर्गत 80 से अधिक शिक्षकों को तकनीक के माध्यम से प्रभावी ढंग से अपने अध्यापन में सम्मिलित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि चयनित विद्यालयों में छात्रों और अभिभावकों के लिए प्रेरणादायक सत्र भी आयोजित किए जाएंगे ।
कार्यक्रम में श्री अवनीश अवस्थी, माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के सलाहकार, और श्री राकेश भारद्वाज, निदेशक, ओप्पो इंडिया, लखनऊ में पहले स्मार्ट क्लासरूम उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए । इस कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों में मोहनलालगंज के विधायक श्री अमरेश रावत, लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट श्री विशाख जी अय्यर; समाज उद्यमी और शिक्षाविद श्री अतुल कुमार सिंह, श्री राम प्रवेश बीएसए ,राजेश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कनौजिया श्रीमती सुनीता वर्मा क्षेत्रीय प्रधान और उम्मीद संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
श्री राकेश भारद्वाज, निदेशक, ओप्पो इंडिया ने कहा, “ओप्पो इंडिया में, हम मानते हैं कि यह तकनीक अगली पीढ़ी के लिए एक शक्तिशाली साधन है। कौशल विकास हमारे लिए हमेशा प्राथमिकता रही है, जैसा कि अटल टिंकरिंग लेबोरेटरीज (एटल) जैसी पहलों के साथ हमारे सहयोग से सिद्ध होता है। उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड के साथ हमारी साझेदारी डिजिटल सीखने और भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रदान करने वाले स्मार्ट क्लासरूम बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। इस पहल के माध्यम से, हम छात्रों को उनकी क्षमता पहचानने में मदद करने के साथ-साथ डिजिटल समावेशन, तकनीकी ज्ञान और सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।” यह पहल छात्रों को समर्पित स्मार्ट क्लासरूम में संकलित डिजिटल सामग्री तक पहुंच प्रदान करके सीखने को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन की गई है। इसका मूल एक अनुकूलित पाठ्यक्रम है जो विविध सीखने की ज़रूरतों को पूरा करता है, जिसमें गहरे जुड़ाव और समझ को बढ़ाने के लिए इंटरैक्टिव, प्रोजेक्ट-आधारित विधियाँ शामिल हैं। शैक्षणिक विषयों को व्यावहारिक जीवन कौशल के साथ मिलाकर, यह कार्यक्रम छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करता है। यह पहल पांच जिलों—लखनऊ (10 विद्यालय), अयोध्या (10 विद्यालय), वाराणसी (10 विद्यालय), गोरखपुर (8 विद्यालय) और आगरा (6 विद्यालय)—में लागू की जाएगी। छात्रों को कंप्यूटर और लैपटॉप, इंटरएक्टिव स्मार्ट टीवी, संकलित डिजिटल सामग्री, समर्पित डिजिटल कक्षाओं और अन्य आवश्यक उपकरणों तक पहुंच प्रदान की जाएगी जो कौशल विकास में सहायता करेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के सलाहकार श्री अवनीश अवस्थी जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश कि प्रेरणा से सभी बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जुड़े रखने के लिए हवन किया तथा सभी माताओं से आग्रह किया कि अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें ताकि वह जीवन में कामयाब हो सके ।
कार्यक्रम में भिक्षावृति छोड़ चुके बच्चों द्वारा स्माइल बैंड कि परफॉरमेंस एवं बाल विवाह और दहेज़ प्रथा पर स्पीच दी गयी । नगराम क्षेत्र में जिला प्रशासन के सहयोग से किये गए कार्यो पर एक रिपोर्ट जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा प्रस्तुत कि गयी । कार्यक्रम में नगराम क्षेत्र में शिक्षा में अच्छे नंबर लाने वाले 10 मेधावी छात्रों को स्कूल बैग किट वितरण किये गए एवं 5 आँगनवाड़ीयों को जिला प्रशासन के सहयोग से किट प्रदान कि गयी । शिक्षा एवं पुनर्वासन के क्षेत्र में सहयोग करने वाले 3 सहयोगियों का सम्मान किया गया जिसमे श्री राकेश भारद्वाज जी (निदेशक, ओप्पो इण्डिया), श्री अतुल कुमार सिंह जी (सामाजिक उद्यमी एवं शिक्षाविद), श्री हसन याकूब (को चैरमैन अस्सोचेम उ0 प्र0) को सम्मानित किया गया ।
श्री दीपक कुमार, (अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, अतिरिक्त मुख्य सचिव—वित्त, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश) ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में सुधार के लिए बहुत प्रयास कर रही है इसके लिए समय-समय पर सरकारी और गैर सरकारी भी सर्वेक्षण होते रहें हैं और इस बार ए0एस0इ0आर0 की रिपोर्ट्स में भी बच्चों की लर्निंग लेवल उत्कृष दिखाई दी है । जो राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल एसेसमेंट सर्व होता है उसने भी इस बार पूरे देश में नंबर वन पर उत्तर प्रदेश है । निपुण भारत में भी जो स्कीम चल रहा है उसमें भी बहुत अच्छे रिजल्ट दिखाई दे रहे हैं साथी ही उन्होंने फोकस किया है कि इसमें स्मार्ट क्लास का बहुत बड़ा योगदान है और प्रयास यह हो रहा है कि सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस प्रदान किया जाए और आईसीटी और पियर स्कूलिंग के माध्यम से बच्चों के शैक्षणिक अधिगम देने की योजना है । साथ ही जिन विद्यालयों में बच्चों की संख्या बहुत कम है वहां के आस पास के विद्यालयों के साथ पेयरिंग करके उन बच्चों की लर्निंग इंप्रूव किया जाए । मिशन कायाकल्प के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट पर सरकार ने उच्च प्राथमिकता पर रखी है ताकि बच्चों की एक लर्निंग लेवल इंप्रूव हो सके । उन्होंने oppo इंडिया का 44 स्मार्ट क्लास प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया एवं सभी के सहयोग से अटल टिंकरिंग लैब के पात्र विद्यालयों को जल्द से जल्द यह लैब प्रदान की जाएंगी ।
उद्बोधन :माननीय विधायक मोहनलालगंज के श्री अमरेश रावत जी ने डबल इंजन सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के लिए श्रमिकों के बच्चों के लिए जो अटल आवासीय योजना की जो स्कीम है बहुत ही अच्छा है उन्होंने सिधौली कला में जो अटल आवासीय विद्यालय है उसकी तारीफ करके बताया कि यह श्रमिकों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
कार्यक्रम के अंत में श्री रमेश वर्मा – राष्ट्रीय प्रमुख उम्मीद संस्था द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं कार्यक्रम कि समाप्ति राष्ट्रगान से कि गयी ।