आपसी झगड़े में दो अध्यापिकाओं का रुका वेतन
बलरामपुर।
दो अध्यापिकाओं के आपसी झगड़े का वीडियो वायरल होने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। दोनों अध्यापिकाओं का वेतन रोक दिया गया है। दोनों अध्यापिकाओं से 10 दिन में जवाब तलब किया गया है। बीईओ के माध्यम से संतोषजनक जवाब न देने पर अध्यापिकाओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।
बीएसए डॉ. रामचंद्र ने गुरुवार को बताया कि तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फौजदारपुरवा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पल्लवी कुश्वाहा व सहायक अध्यापिका शारदा कुमारी के बीच आएदिन आपस में झगड़ा करने का एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कराई गई।
जांच पड़ताल के दौरान यह खुलासा हुआ कि दोनों अध्यापिकाएं आएदिन आपस में झगड़ा करके विद्यालय की छवि को खराब कर रही हैं। विद्यालय में अनुशासन की कमी को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरु कर दी गई।
विद्यालय की छवि खराब करने के आरोप में दोनों अध्यापिकाओं का तत्काल वेतन रोक दिया गया है। बीईओ तुलसीपुर के माध्यम से 10 दिन में दोनों अध्यापिकाओं से जवाब तलब किया गया है। निर्धारित अवधि में संतोषजनक जवाब न देने पर दोनों अध्यापिकाओं के खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरु कर दी जाएगी।