अम्बेडकर नगर

एन डी इंटर कॉलेज विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी मेलें में मॉडल प्रदर्शित कर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

अंबेडकर नगर।

एन डी इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने वैज्ञानिक सोच के प्रति रूझान दिखाते हुए अपने मॉडलों का प्रदर्शन कर अतिथियों का मन मोह लिया।

आयोजित विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ श्रीधर पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि नगर भाजपा अध्यक्ष संजीव मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर किया । अतिथियों के स्वागत के कड़ी में प्रधानाचार्य लख्मीचंद,भाजपा नेता श्यामबाबू गुप्ता, पूर्व विधायक सुभाष राय आदि का स्वागत माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र भेंट कर शैलेंद्र राम त्रिपाठी द्वारा किया गया।
आपको बताते चलें कि एनसीएसटीसी, डीएसटी विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार और विज्ञान जागरूकता समिति,लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए गए इस विज्ञान मेले में एन डी इंटर कॉलेज,जीजीआईसी,अमर गांधी बालिका विद्यालय समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें विज्ञान तथा कला से संबंधित चार्ट, क्रियाशील तथा अक्रियाशील मॉडलों में बच्चों की वैज्ञानिक और सामाजिक सोच दिखाई पड़ी।
अनुपमा सिंह और सृष्टि वर्मा के नेतृत्व में पहुंची जीजीआईसी जलालपुर की छात्राएं अंजली,उम्मे ऐमन,कविता,नसरीन,अंशिका, आकांक्षा की रंगोली और वाटर प्यूरीफायर के मॉडल ने सबका मन मोह लिया, वहीं नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शित वैज्ञानिक मॉडल चर्चा का केंद्र बना, जनता इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़ागांव की प्रिया पाल, शिवानी यादव,सानवी पटेल आदि के सौर ऊर्जा चालित वाटर कूलर तथा दीपशिखा,आस्था,शिक्षिता आदि के द्वारा पवन ऊर्जा द्वारा विद्युत निर्माण को जमकर सराहना मिली।कार्यक्रम संयोजक लोक गायिका डॉ जाह्नवी पांडेय ने बच्चों से संवाद के क्रम में कला और विज्ञान की उन्नति से ही सांस्कृतिक विकास,लोक कल्याण और समृद्धि हासिल करने की बात कही।विशिष्ट अतिथि संजीव मिश्र ने विज्ञान और कला को ही जीवन का मूलभूत आधार बताते हुए सांस्कृतिक विकास को जरूरी बताया।
इस अवसर पर मॉडल का अवलोकन करने के दौरान अतिथियों के संग कि.मो.जिला मीडिया प्रभारी विकास निषाद, पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्त, सभासद आशीष सोनी,सभासद शीतल सोनी, पूर्व नामित सभासद विनय मिश्र, नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र ,नगर मंत्री अमित,नगर मंत्री रोशन सोनकर,सभासद प्रतिनिधि दिलीप यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- दिनेश कुमार चौधरी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button