अम्बेडकर नगर

तीन दिवसीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ समापन

अंबेडकर नगर।

जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर में तीन दिवसीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी के अंतिम दिन प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन करते हुए प्रतियोगिताओं के विजेता एवं प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आपको बता दे कि एनसीएसटीसी डीएसटी विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तथा विज्ञान जागरूकता समिति के द्वारा आयोजित विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उसके उपरांत अखिल भारतीय विज्ञान दल के संस्थापक स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ला एवं संस्थापिका स्वर्गीय लीलावती देवी शुक्ला को पुष्प अर्पित कर माता-पिता की आरती मुख्य अतिथि वैज्ञानिक डॉ मृदुल शुक्ला ने किया ।
इस दौरान श्री शुक्ला ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास होता है । लोकगायिका डॉ जान्हवी पांडे ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है, जोकि जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में अहम रोल अदा करती है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ मृदुल शुक्ला व विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक अनीता कमल ,वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर, चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा,कि.मो.जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद आदि मौजूद रहे। विज्ञान जागरूकता समिति और विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में समन्वयन का कार्य ओम प्रकाश सिंह व संतोष त्रिपाठी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में शामिल मुख्य रूप से डॉ ओंकार नाथ सिंह , दीपिका श्रीवास्तव, डॉ कौशल , डॉ पूनम राय , विज्ञान नाटक डॉक्टर प्रवीण व राजेश पांडे आदि शिक्षको ने सहयोग दिया। इस अवसर पर युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक, संतोष कुमार सिंह, प्रबंधक अंजनी कुमार वर्मा, दीपक चंदेल , प्रधानाचार्य रामविलास यादव, प्रभाकर मिश्र व हरिराम यादव आदि अपनी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे ।

रिपोर्ट- दिनेश कुमार चौधरी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button