बाल विज्ञान कांग्रेस के जनपदीय कार्यशाला का आयोजन 21 सितम्बर को
अम्बेडकर नगर।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस राष्ट्रव्यापी बच्चों की एक अभिनव गतिविधि है, जिसका आयोजन जिला ,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर लगातार किए जाने का यह 29वां वर्ष है , इस कार्यक्रम में 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग के कक्षा 6 से 12 तक के 02- 02 बच्चों के समूह में किसी मार्गदर्शक शिक्षक के दिशा निर्देशन में पूर्व निर्धारित मुख्य विषय से संबंधित प्रोजेक्ट/ लघु शोध प्रस्तुत करने को प्रोत्साहित होते हैं। इस वर्ष का मुख्य विषय “सतत जीवन के लिए विज्ञान” है । जनपद अम्बेडकर नगर के बच्चों को इस कार्यक्रम में सहभागिता कराने के लिए मार्गदर्शक शिक्षकों की जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 21.09.2021 को समय 12:30 PM बजे से 3:30 PM बजे तक गूगल मीट पर संचालित किया जाएगा। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक सभी माध्यमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय से सक्रिय शिक्षक की अनिवार्य सहभागिता हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन गूगल फॉर्म द्वारा किया जाएगा ,जिला समन्वयक निरंजन लाल ने बताया कि कार्यशाला में लघुशोध की बारीकियों को राज्य स्तरीय विशेषज्ञों व डा. राम जीत ,जिला शैक्षिक समन्वयक द्वारा साझा किया जाएगा। इस सम्बन्ध में विभागीय आदेश जारी किया जा चुका,निरंजन लाल
जिला समन्वयक
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस अम्बेडकर नगर।
